इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां सास ने उसके चरित्र पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। सास को सुहागरात के दिन बहू के चरित्र पर उंगली उठा दी। इसके बाद बहू के साथ जुल्म किए और मारपीट भी की।
दरअसल, महिला की शादी 12 दिसंबर 2019 को भोपाल के रहने वाले युवक से हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक दोनों के बीच सबकुछ ठीक चलता रहा। उसके कुछ दिनों बाद सास ने उसके चरित्र पर सवाल उठाने शुरु कर दिए। महिला की सास सुहागरात पर बेड में खून नहीं मिलने से भड़क उठी। जिसके बाद सास ने पड़ोस ने पड़ोस की लड़की को बुलाकर बेडशीट पर खून होने की वजह पूछी।
दो लाख रुपए दहेज की कर दी मांग
अक्सर पति सहित परिवार के लोग किसी न किसी बात को लेकर परेशान करने लगे। दहेज के रूप में दो लाख रुपए की डिमांड भी की गई। इस दौरान महिला प्रेग्नेंट भी हो गई। जिसके चलते और विवाद बढ़ गया। बेटी को जन्म देने के बाद महिला का ताने भी दिए गए। महिला ने परेशान होकर इंदौर की जिला कोर्ट में घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया है।
You may also like
घुटनों` में दर्द है? नहीं बचे चलने लायक? बस 7 दिन करें ये उपाय फर्क होगा खुद महसूस
एआई स्टेथोस्कोप करेगा कमाल, कुछ सेकंड में लगाएगा दिल की गंभीर बीमारियों का पता
पटना में राहुल गांधी के 'हाइड्रोजन बम' ने पक्ष और विपक्ष दोनों में बढ़ाई हलचल, वीडियो में जाने कर्नाटक के बाद अगला सियासी विस्फोट कहाँ?
त्रिकोणीय टी-20 सीरीज: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया, इब्राहिम, अतल ने लगाया अर्धशतक
क्या आप जानते हैं 'हातिम' के सुपरहीरो राहिल आज़म अब कहाँ हैं?