मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने बैंक एसोसिएशन को एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि एसोसिएशन बैंकों को मराठी में काम करने का निर्देश दें, नहीं तो उनकी पार्टी अपना आंदोलन और तेज करेगी।
एमएनएस नेताओं ने बैंक एसोसिएशन के अधिकारियों को यह चिट्ठी सौंपी है। ठाकरे ने चिट्ठी में यह भी लिखा है कि अगर बैंक अपनी सेवाओं में तीन भाषा फार्मूले (अंग्रेजी, हिंदी और स्थानीय भाषा यानी मराठी) का पालन नहीं करते हैं तो फिर हालात बिगड़ेंगे और उसके लिए बैंक खुद जिम्मेदार होंगे। चिट्ठी में यह भी कहा गया है कि स्थानीय भाषाओं के इस्तेमाल को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ने सरकारी और निजी बैंकों में पहले से ही सर्कुलर जारी किया हुआ है।
पांच अप्रैल को कही थी ये बातइससे पहले 5 अप्रैल को राज ठाकरे ने मनसे कार्यकर्ताओं से मराठी भाषा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के आंदोलन को फिलहाल के लिए रोकने के लिए कहा था। उन्होंने 30 मार्च को गुड़ी पड़वा की रैली में मराठी भाषा को अनिवार्य बनाने की मांग की थी। राज ने चेतावनी दी थी कि जो लोग जानबूझकर मराठी भाषा का इस्तेमाल नहीं करते हैं उन्हें थप्पड़ मारा जाएगा।
बैंककर्मियों की CM से अपीलबता दें कि 4 अप्रैल को महाराष्ट्र के बैंककर्मियों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अपील की थी कि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए। राज्य भर के बैंकों कर्मचारियों पर लगातार हो रहे हमले को लेकर बैंक यूनियन ने सीएम फडणवीस को चिट्ठी लिखी थी।
इस चिट्ठी में लिखा गया था कि मनसे के कार्यकर्ता बैंकों में आकर कर्मचारियों को धमका रहे हैं और मारपीट कर रहे हैं। कार्यकर्ता बैंक के सभी डिस्प्ले बोर्ड मराठी में लगवाने को कह रहे हैं, साथ ही कर्मचारियों से सिर्फ मराठी बोलने के लिए दबाव भी बना रहे हैं। इस चिट्ठी में बैंक कर्मचारियों पर हुए हमलों का जिक्र भी किया गया था।
यह भी पढ़ें-You may also like
भजनलाल सरकार का तोहफा! सस्ते मकानों के लिए जल्द लागू होगी योजना, इन शहरों में मिलेगी विशेष राहत
हिन्दुओं को गद्दार कहने वाले सांसद से मिलेंगे अखिलेश! आगरा में समाजवादियों का जमावड़ा, करणी सेना को खुला चैलेंज..
Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार के लिए बुरी खबर, रिलीज होने के कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर लीक हुई फिल्म
मौत लेकर आया आंधी-तूफ़ान…मुस्तफाबाद में जहां भरभराकर गिरी 4 मंजिला इमारत जानिए कितने लोग रहते थे वहां..
कप्तान संजू के साथ मनमुटाव को लेकर द्रविड़ से हुआ जब सवाल, तो कोच साहब के छूट गए पसीने