नई दिल्ली। नई दिल्ली सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती दे रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा अपनी जीत को लेकर विश्वास जाहिर कर रहे हैं। पूर्व सांसद ने रविवार को मीडिया के सामने लिखकर यह भविष्यवाणी की कि अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कागज को वह 8 फरवरी को दोबारा दिखाएंगे। प्रवेश वर्मा ने यह भी दावा किया कि केजरीवाल 20 हजार वोट से हारेंगे। आप के राष्ट्रीय संयोजक ने वर्मा की भविष्यवाणी पर कहा- लिखकर देने दो, उनको थोड़े दिन सपने में जीने दो, कोई हर्ज नहीं है।
प्रवेश वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक कागज पर अपनी भविष्यवाणी लिखी और फिर इसे मीडिया को दिखाते हुए कहा, ‘अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा से चुनाव हारेगा 20 हजार वोट से। यह मैं पूरी दिल्ली की जनता से कह रहा हूं। भले ही आप पंजाब की सारी पुलिस से लाओ, पंजाब की अपनी पूरी पार्टी ले आओ। लेकिन नई दिल्ली विधानसभा के लोग आपकी हकीकत तो जानते हैं। स्थानीय लोग अपने दर्द को महसूस करते हैं जो उन्होंने 11 सालों तक झेला है। यह मैंने आप लोगों के सामने लिखा है और 8 तारीख को जब परिणाम आएगा यह कागज मैं दोबारा दिखाऊंगा। अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव हारेगा 20 हजार वोट से।’
तीसरे नंबर पर रहेंगे केजरीवाल: प्रवेश वर्मा प्रवेश वर्मा ने कहा कि केजरीवाल उनकी झूठी शिकायतें चुनाव आयोग से कर रहे हैं जबकि वह जनता से मिलने और उनकी समस्याएं दूर करने का भरोसा दे रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल को जो शरारत करनी है, कर लें। लेकिन नई दिल्ली विधानसभा सीट के लोग अपना मत और मन बना चुके हैं। कोई भी अरविंद केजरीवाल को वोट नहीं देने वाला है। वह तीसरे नंबर आएंगे। वह फाइट में भी नहीं हैं। वह हारते ही भगवंत मान को हटाएगा और पंजाब का सीएम बनेगा। इसलिए भगवंत मान ने सारी पुलिस, मंत्री लगा दिए हैं। पंजाब से 50 करोड़ रुपए भेजे हैं केवल नई दिल्ली सीट जितवाने के लिए।’
नई दिल्ली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला नई दिल्ली सीट पर इस बार प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ाने में जुटे हुए हैं। शनिवार को अरविंद केजरीवाल जब अपनी सीट पर प्रचार करने पहुंचे तो काफी हंगामा हुआ। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि प्रवेश वर्मा के समर्थकों ने केजरीवाल पर हमला किया तो वहीं भाजपा का दावा है कि रोजगार को लेकर सवाल पूछने पर केजरीवाल की गाड़ी कुछ युवकों पर चढ़ाई गई। नई दिल्ली सीट पर इस बार दिलचस्प त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। केजरीवाल तीन बार इस सीट से जीत हासिल कर चुके हैं। लेकिन इस बार उनके सामने एंटी इनकंबेंसी का फैक्टर भी है।
You may also like
Lava Bold 5G Launched in India at ₹10,499: 3D Curved AMOLED Display, Dimensity 6300 & More
फांसी देने से पहले जल्लाद कैदी के कान में कहता है एक बात, क्या आप जानते हैं इसका राज़?.., ⁃⁃
छत्तीसगढ़ में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर अब तक का सर्वाधिक लाभ अर्जित करने वाला पहला बैंक बना
बस्तर के विकास के लिए 5वीं बार आए केंद्रीय गृह मंत्री शाह: उपमुख्यमंत्री साव
बुद्धिमान व्यापारी साइबर ठगी से बचा, दूध मंगाने के बहाने भेजा गया फर्जी क्यूआर कोड