Future of Space Tourism: घूमने का शौक हर किसी का होता है. दिल्ली-एनसीआर के लोगों में शिमला-मसूरी जाने का बहुत क्रेज होता है. लेकिन अब आपके टूरिस्ट डेस्टिनेशन बदलने का वक्त आ गया है. अब आप स्पेस में घूमने की प्लानिंग कीजिए क्योंकि वहां पर दुनिया का पहला टूरिस्ट कमर्शल स्टेशन शुरू होने वाला है.
अंतरिक्ष में बनेंगे कमर्शियल स्पेस स्टेशन
रिपोर्ट के मुताबिक, NASA अब लो-अर्थ ऑर्बिट में होने वाले रिसर्च और मानव मिशनों की ज़िम्मेदारी निजी कंपनियों को सौंपने की तैयारी कर रहा है. जैसे-जैसे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) सेवानिवृत्ति की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे दुनिया भर में नया कमर्शियल स्पेस स्टेशन की योजनाएं शुरू हो गई हैं.
स्पेस होटल की दौड़ में हैं ये कंपनियां
कई निजी कंपनियां जैसे Axiom Space, Vast, Blue Origin आदि ‘स्पेस होटल’ बनाने की दौड़ में भी लगी हुई हैं. Vast का Haven-1 और Axiom का Station साल 2026 के बाद लॉन्च होने की तैयारी में हैं. इनके बनने के बाद पहली बार आम लोगों के लिए अंतरिक्ष में ठहरने का रास्ता खुलेगा.
शुरुआत में इन लोगों को मिलेगा मौका
शुरुआत में इन स्पेस स्टेशनों में जाने वाले यात्री ज्यादातर वैज्ञानिक, अंतरिक्ष यात्री और अमीर स्पेस टूरिस्ट होंगे. अभी तक कुछ लोग पहले ही SpaceX और Axiom की मदद से ISS की यात्रा कर चुके हैं. उम्मीद है कि अगले 10 सालों में जब तकनीक और सुविधाएं सस्ती होंगी तो और भी लोग अंतरिक्ष यात्रा कर पाएंगे.
स्पेस में घूमने की कितनी होगी कीमत?
फिलहाल निजी मिशनों की एक टिकट की कीमत लगभग 50 मिलियन डॉलर यानी सैकड़ों करोड़ रुपये है. लेकिन कंपनियां धीरे-धीरे इसे कम करने पर काम कर रही हैं. विशेषज्ञ मानते हैं कि आने वाले 10–15 सालों में कुछ दिनों के छोटे प्रवास की कीमत करोड़ों रुपये से घटकर लाखों रुपये तक आ सकती है.
स्पेस होटल्स में क्या सुविधाएं होंगी?
इन स्पेस होटलों में यात्रियों को आरामदायक स्लीपिंग पॉड्स, इंटरनेट, धरती को निहारने के लिए खिड़कियां और साइंस लैब जैसी सुविधाएं मिलेंगी. कंपनियां यह वादा कर रही हैं कि ये स्टेशन एक होटल जैसी सुविधाओं से लैस होंगे, जहां निजी बातचीत और व्यक्तिगत देखभाल का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा.
कब शुरू होगा पहला स्पेस होटल?
निजी कंपनियां यह भी सुनिश्चित करेंगी कि जाने वाले यात्रियों को सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी प्रशिक्षण दिया जाए. जैसे-जैसे स्पेस टेक्नोलॉजी और स्मार्ट सिस्टम आगे बढ़ेंगे, लगभग हर कोई जो स्वस्थ है और खर्च वहन कर सकता है, वह अंतरिक्ष यात्रा कर पाएगा. विशेषज्ञों का अनुमान है कि साल 2026–2027 से असली स्पेस होटल में ठहरने की शुरुआत होगी और अगले दशक में हर किसी के लिए अंतरिक्ष का सपना हकीकत बन जाएगा.
You may also like
मुंबई : पिछले नौ महीनों में दो हजार से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
स्वच्छता अब हमारे जीवन का हिस्सा: डॉ. जितेंद्र सिंह
240 घंटे की रेड, पैसे गिनते-गिनते थक गए अधिकारी! ₹351.8 करोड़ कैश ने मचाया हड़कंप, जानें पूरा मामला
कोरबा में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित
कोरबा : गांधी के स्वदेशी संदेश के साथ लाल मैदान पर लगाई गई खादी एवं हस्तनिर्मित वस्त्रों की प्रदर्शनी