आम तौर पर खाने पीने की चीजों को अगले दिन तक सुरक्षित रखने के लिए हम फ्रिज का इस्तेमाल करते है. जैसे यदि पहले दिन खाना बच जाए तो उसे अगले दिन तक ताजा और ठंडा रखने के लिए हम उसे फ्रिज में रख देते है. इसी तरह गुंथे हुए आटे को अगले दिन इस्तेमाल करने के लिए भी हम उसे फ्रिज में रख देते है. बरहलाल इससे आपका समय तो जरूर बच जाता है, पर साथ ही इससे आपके घर में भूत प्रेतों को आने का निमंत्रण भी मिल जाता है.
जी हां ये सब सुन कर आपको थोड़ा अजीब तो लग रहा होगा, पर ये सच है. दरअसल फ्रिज में गूँथ कर रखा हुआ आटा उस पिंड के समान होता है, जो पिंड मृत्यु के बाद मृतात्मा के लिए रखे जाते है. गौरतलब है, कि यदि आपको गुंथा हुआ आटा फ्रिज में रखने की आदत पड़ जाए तो वो भूत इस पिंड का भक्षण करने के लिए आपके घर में प्रवेश करना शुरू कर देते है, जो मृत्यु के बाद पिंड पाने से वंचित रह जाते है.
बता दे कि इस तरह से भूत प्रेत फ्रिज में रखे इस पिंड से तृप्ति पाने की कोशिश करते है. इसके इलावा आपके लिए ये भी जान लेना जरुरी है, कि जिन घरो में ये आदत होती है, वहां किसी न किसी तरह के रोग, शोक, क्रोध और आलस्य का प्रवेश रहता ही है.
इसके साथ ही शास्त्रों में भी ये कहा गया है, कि बासी भोजन भूत के समान होता है. ऐसे में इस भोजन को ग्रहण करने वाला व्यक्ति जीवन में रोग और परेशानियों से घिरा रहता है.
You may also like
सीएम रेखा गुप्ता ने दी दीपावली की शुभकामनाएं, की ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल की विशेष अपील
RJD's List Of 143 Candidates : आरजेडी ने जारी की 143 प्रत्याशियों की लिस्ट, तेज प्रताप यादव के खिलाफ भी उतारा उम्मीदवार
नोएडा ट्रैफिक अलर्ट: दिवाली पर पुलिस का विशेष अभियान, इन वाहनों के काटे जा रहे चालान
Indian Navy : INS विक्रांत पर जवानों से बोले PM मोदी, आपकी मेहनत देखकर रात में जल्दी और संतोष की नींद आई"
पाकिस्तान के साथ खेलने से मना किया, भारत आएगी अफगानिस्तान टीम, नवंबर में होगी ट्राई सीरीज