आपने कई ऐसी स्कूल की वीडियो देखी होंगी, जिनमें बच्चे शैतानी करते हैं। उनको देख कर आपको हंसी भी आई होगी। लेकिन एक ऐसा वीडियो सोश्ल मीडिया पर वायरल हो जिसे देख कर आप भावुक हो जाएंगे। फिरोजपुर के कस्बा ममदोट के साथ लगते गांव सैदे के नोल के एक नर्सरी कक्षा के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बच्चा अपने अध्यापक से बहुत ही दर्द भरे शब्दों में कहता है कि मैंने आज अपना काम नहीं किया क्योंकि आटा नहीं था, मैंने रोटी भी नहीं खाई।
बच्चे की बात सुन रो पड़े टीचरवीडियो वायरल होने के बाद जब अध्यापक से बात की तो अध्यापक ने बताया कि बच्चा बड़ी मासूमियत से बता रहा था कि उसने अपना स्कूल का काम क्यों नहीं किया। बच्चे ने बताया कि उसके घर में आटे की कमी के कारण खाना नहीं बना और उसने खाना नहीं खाया। बच्चे ने जो शब्द कहे, उन्हें सुनकर उनके आंसू निकल आए। शिक्षक लखविंदर सिंह ने बताया कि इस बच्चे का नाम अमृत है और वह महज 5 साल का है जो अपने गांव के सरकारी स्कूल में नर्सरी कक्षा में पढ़ता है।
खाली पेट बच्चे को भेजा स्कूलइस मासूम बच्चे के माता-पिता बहुत गरीब हैं। अगर उसके पिता को काम मिल जाता है तो घर में खाना बनता है और जब काम नहीं मिलता तो कई बार उन्हें भूखे पेट सोना पड़ता है। इस बच्चे की मां ने बताया कि उस दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जब उसने बच्चों को स्कूल भेजते समय देखा तो घर में आटा नहीं था और अपने बच्चों को खाना खिलाने के लिए वह पास के 2 घरों में आटा मांगने गई लेकिन आटा नहीं मिल सका, जिसके कारण उसे अपने बेटे अमृत को खाली पेट स्कूल भेजना पड़ा।
You may also like

Bihar Chunav 2025: बिहार में बीजेपी-जेडीयू ने उद्योग तबाह किए, 'माइग्रेशन इंडस्ट्री' स्थापित की: कांग्रेस

रॉड से मारा, टी-शर्ट खींची, मुंह पर थप्पड़... बची हुई ड्रिंक को लेकर गोवा के रेस्टोरेंट में गलतफहमी, मैनेजर ने वाराणसी के परिवार को पीटा

पीएम मोदी की रैली के बाद सहरसा के लोगों में दिखा खास उत्साह, कहा- फिर से बनाएंगे एनडीए सरकार

अमेरिका की वजह से बांग्लादेश खरीद रहा चीनी SY-400 बैलिस्टिक मिसाइल, बाइडेन-कमला हैरिस की साजिश का दिख रहा असर

Harmanpreet Kaur ने छुए Jay Shah के पैर, World Cup जीतने के बाद भांगड़ा करते हुए ली ट्रॉफी; देखें VIDEO




