आयकर विभाग ने हाल ही में किन्नर समुदाय से जुड़े कुछ लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें भारी मात्रा में नकदी और सोना बरामद हुआ है। यह कार्रवाई विभाग द्वारा संदिग्ध लेनदेन और अघोषित आय के संदेह के आधार पर की गई।
क्या मिला छापेमारी में?सूत्रों के अनुसार, विभाग को छापेमारी के दौरान लाखों रुपये नकद और बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण मिले हैं। शुरुआती जांच में पाया गया है कि इन परिसंपत्तियों का कोई स्पष्ट और वैध स्रोत दस्तावेजों में दर्ज नहीं था।
कैसे आया इतना पैसा और सोना?इस सवाल पर कि किन्नर समुदाय के कुछ लोगों के पास इतनी संपत्ति कहां से आई, अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है। प्राथमिक रूप से यह आशंका जताई जा रही है कि यह संपत्ति रियल एस्टेट, उधारी, या अन्य लेन-देन से जुड़ी हो सकती है, जिनकी टैक्स में जानकारी नहीं दी गई थी।
आयकर विभाग फिलहाल इन व्यक्तियों के बैंक खातों, निवेश और लेन-देन के अन्य स्रोतों की जांच कर रहा है। साथ ही, जिन लोगों के ठिकानों पर छापे मारे गए हैं, उनसे पूछताछ जारी है।
You may also like
अमूल ने घटाई 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स की कीमत, घी-मक्खन से लेकर आइसक्रीम तक उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा
पितृ अमावस्या के साथ पितृ पक्ष का आज समापन, पूर्वजों की शांति हेतु हुआ श्राद्ध तर्पण
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पितृमोक्ष अमावस्या पर पितृजनों को किया नमन
प्रोटीन और कैल्शियम की कमी` को दूर कर देंगी ये 3 दालें, AIIMS में काम कर चुके डॉक्टर ने कहा सेहत के लिए बेस्ट हैं ये Lentils
आधी रात को बहू के कमरे में छोड़ा सांप, काटते ही बिगड़ने लगी हालत, फिर… बहन ने सुनाई ससुरालियों की करतूत