शादी के पचास दिन बाद ही एक खुशहाल घर की नींव हिल गई। सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था। पति सलमान, जो पेशे से कारपेंटर था, और उसकी नई-नवेली दुल्हन सना, दोनों की जिंदगी सामान्य अंदाज़ में बीत रही थी। लेकिन किसी को क्या पता था कि इस रिश्ते की दीवारों के पीछे एक गुप्त कहानी पल रही है।
उस रात सबकुछ सामान्य था। परिवार खाने-पीने के बाद अपने-अपने कामों में व्यस्त था। तभी सना ने कहा, “रुको, मैं लस्सी बनाकर लाती हूँ।” सुनकर सब खुश हो गए। कौन सोच सकता था कि उस लस्सी में सिर्फ मिठास नहीं, बल्कि गहरी नींद का ज़हर भी छिपा है।
सना ने सबको लस्सी पिलाई। धीरे-धीरे सबके सिर भारी होने लगे। एक-एक कर परिवार के सदस्य गहरी नींद में डूब गए। आधी रात को जब पूरा घर सो चुका था, तभी गली में एक बाइक आकर रुकी। बाइक पर सवार युवक कोई और नहीं बल्कि सना का पुराना प्रेमी सुहेल था। वह चुपचाप घर के बाहर खड़ा इंतज़ार करता रहा।
सना अंदर से गहने, नकदी और कुछ ज़रूरी सामान उठाकर बाहर निकली। फिर वह बिना पीछे देखे बाइक पर बैठ गई। दोनों तेज़ रफ्तार से अंधेरे में गुम हो गए।
सुबह जब घर के लोग नींद से जागे तो सब कुछ उल्टा-पुल्टा था। सना कहीं दिखाई नहीं दी। पहले तो सबने सोचा कि शायद वह किसी काम से बाहर गई होगी, लेकिन जब देर तक वापसी नहीं हुई तो शक गहराने लगा। घर के छोटे बेटे आरिफ ने सबसे पहले CCTV फुटेज खंगाला।
फुटेज देखकर सबके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। उसमें साफ दिख रहा था कि सना रात में एक युवक के साथ बाइक पर बैठकर जा रही है। आरिफ ने तुरंत सबको फुटेज दिखाया। किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि घर की बहू ऐसा कर सकती है।
गुस्से और सदमे में डूबे परिवार ने पुलिस को खबर दी। शिकायत दर्ज होते ही मामला तूल पकड़ गया। पुलिस ने जांच शुरू की और सना व उसके प्रेमी सुहेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।
मोहल्ले में अब यही चर्चा थी कि दुल्हन ने महज़ पचास दिन बाद ही अपने ससुराल से विश्वासघात क्यों किया? क्या यह पहले से रचा गया षड्यंत्र था या अचानक लिया गया फैसला?
You may also like
Petrol Diesel Price: महीने के पहले ही दिन क्या हैं राजस्थान और अन्य शहरों में पेट्रोल डीजल का भाव
LPG Cylinder Price Cut: लगातार तीसरे महीने घट गए गैस सिलेंडर के रेट, जानें 1 सितंबर 2025 को क्या है कीमतें
कद्दू` का जूस कभी पिया है क्या आपने अगर नही तो आज ही पीजिये और जानिए इन बेहतरीन फायदों को
Rajasthan News: एसआई भर्ती पर नया पेंच, री-एग्जाम कराने में आएगा करोड़ों का खर्च, जिम्मेदारी किसकी?
अमेरिकी टैरिफ को लेकर अब Ashok Gehlot ने बोल दी है ये बड़ी बात