राजस्थान के चुरू से रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना ने सनसनी मचा दी. यहां ससुराल वालों ने दामाद पर बुरी आत्माओं का साया बताकर उसे ऐसी मौत दी, जिसकी कल्पना कर पाना भी मुश्किल है. उन्होंने पहले दामाद को मिर्च वाला पानी पिया. फिर कानों में तेल से भिगोई रूई डाल दी. आंखों में चिली पाउडर भी झोंका. उसके बाद जादू-टोना की क्रिया करने लगे. दामाद ने जब विरोध किया तो ससुरालियों ने उसका मुंह पानी से भरे टब में डुबोकर उसे मार डाला.
मृतक के बेटे ने ननिहाल के 12 लोगों खिलाफ तहरीर देकर मामला दर्ज करवाया. दिल दहला देने वाली ये घटना रतनगढ़ थानाक्षेत्र के वार्ड नंबर-21 की है. यहां रहने वाले इमरान ने कोर्ट के इस्तगासे के माध्यम से मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में इमरान ने बताया- 17 अगस्त को सुबह उसकी नानी गुलशन बानो, मामा याकूब, मामा का बेटा शमशेर अली, जंगशेर, मामी नसीम, मौसी शहीदन, बेगमा, ममेरी बहन शाहिना, कैफ, जावेद उर्फ बाबू, मनी और महिला तांत्रिक बेबी फलक आए.
इमरान ने बताया- इन लोगों ने कहा कि हमारे घर पर बुरी आत्मा का साया है. बोले कि तुम बाजार से बकरा लेकर आओ. इनमें से बेबी फलक हमारे घर पर तंत्र-मंत्र की क्रियाएं करने लगी. उसने मुझे सामने बैठाकर आग जलाई. आग में कुछ डाला, जिससे घर में धुआं-धुआं हो गया. मेरी आंखों में लाल मिर्च डालकर पूछा कि बता तेरे में किस आदमी की आत्मा है.
तांत्रिक क्रियाएं करते हुए तेल भरी हुई रूई कानों में डाल दी गई. जब मैंने इसका विरोध किया तो बोली- इसमें किसी का बुरा साया नहीं है. इसके पिता में शैतानी आत्मा का साया है. इसलिए उसे बुलाओ. इमरान ने बताया- मैं फिर मुंह धोने चला गया. मेरे पिता महबूब खान (50) को उन्होंने फोन करके घर बुलाया. पापा घर आए तो उन्होंने उन्हें पानी पीने को दिया, जिसमें कुछ मिला दिया था. पानी पीते ही मेरे पापा बेहोश होने लगे. मगर बेबी फलक तंत्र क्रियाएं करती रही.
5 से 7 बार पिलाया मिर्च का पानी
इमरान ने आगे बताया- बेबी फलक ने जो तांत्रिक क्रियाएं मुझपर पर की थीं, वही सब मेरे पापा पर भी कीं. पानी में लाल मिर्च घोलकर उनको पांच से सात बार पिलाया. उनके कान में भी तेल से भीगी रूई डाली गई और आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया. फिर उनसे पूछा कि बता तेरे अंदर किसकी आत्मा है? पापा ने तब कुछ लोगों के नाम लिए. तांत्रिक बोली- इसमें तो कई लोगों की आत्माएं हैं. सभी को आज बाहर निकाल दूंगी.
पानी के टब में डुबोकर मारा
महबूब के बेटे ने बताया- इस दौरान मेरे पापा को जबरन मिर्च व कोयले खिलाए गए. इसके बाद तांत्रिक क्रियाएं करने वाली महिला ने अपने पति से कहा आप जाकर एक टब पानी लेकर आओ. आगे की तांत्रिक किया उसी से होंगी. उसके बाद जंगशेर पानी का भरा हुआ टब लेकर आया. महबूब के हाथ पैर पकड़कर पानी से भरे टब में डुबोया और जलते हुए खीरे पर लाल मिर्च डालकर उससे निकलने वाले धुएं उसके मुंह पर छोड़ा गया. बार-बार यह क्रियाएं करने पर मैंने और मेरी मां ने उनका विरोध किया. पापा भी इसका विरोध कर रहे थे. उन लोगों ने तब कहा- कुछ नहीं होगा. थोड़ी देर में इसके शरीर से आत्मा निकल जाएगी. इसके बाद इसे दरगाह ले जाएंगे.
‘ये सब बुरी आत्मा ने किया है’
इमरान बोला- मगर इस दौरान मेरे पिता के चीखने-चिल्लाने की आवाज कम हो गई. मैंने पापा को संभाला. उनके मुंह से कुछ पाला पदार्थ निकल रहा था. आनन-फानन में उन्हें हम अस्पताल लेकर पहुंचे. मगर डॉक्टरों ने मेरे पिता को मृत घोषित कर दिया. जब डॉक्टर ने इमरान को कहा कि आप पोस्टमॉर्टम करवाना चाहते हैं क्या? तभी तांत्रिक क्रियाएं करने वाले लोगों ने मुझे अलग ले जाकर कहा कि ये सब बुरी आत्मा ने किया है. इसलिए इस घटना को भूल जाओ. अगर तुमने कोई कार्रवाई की तो बुरी आत्मा तुम्हें व तुम्हारे परिवार को बर्बाद कर देगी. तब इमरान डर गया, क्योंकि घर में अपनी मां को केवल अकेला सहारा है. इसके चलते पिता के शव का बिना पोस्टमॉर्टम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया. मगर बाद में उसने पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
You may also like
पहले की चोरी, फिर लौटा गए सारा सामान, माफीनामा लिख कहा गलती हो गई, जाने पूरा मामला`
दो दिन पहले दिल्ली से लौटा, पत्नी को मायके पहुंचाया और लगा ली फांसी, गया में 3 बच्चों के पिता ने क्यों किया सुसाइड?
Hyundai Tucson 2025 : दमदार इंजन, पैनोरमिक सनरूफ और सेफ्टी फीचर्स ने मचाई धूम
UAE vs PAK Pitch Report, UAE Tri-Series 2nd T20: जान लीजिए कैसा रहा है शारजाह की पिच का मिजाज़
इन आठ निशान में कोई एक भी है आपकी हथेली पर तो चमक जाएगी किस्मत`