Up News- भाई और बहन का रिश्ता पवित्र माना जाता है. ये रिश्ता अपनेपन और भरोसे का होता है. मगर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक पत्नी ने ही अपने पति और उसकी बहन यानी अपनी ननद के रिश्ते पर ही सवाल उठा दिए.
पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति का अपनी बहन के साथ नजदीकी संबंध है. इस रिश्ते की वजह से पति अक्सर उसके साथ शराब पीकर मारपीट करता है. पत्नी के सनसनीखेज आरोप को जानकर पुलिस भी सन्न रह गई. मगर फिर इस मामले में अलग कहानी सामने आ गई.
फिर ये पता चलाइस मामले को गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने तुरंत महिला के पति को थाने पर बुलवाया. पति पहले आने से आनाकानी करने लगा तो पुलिस ने सख्ती दिखाई. फिर पति थाने आ गया. मगर फिर मामला ही उल्टा हो गया.
दरअसल पति और पत्नी के बीच रील बनाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी सोशल मीडिया पर रील बनाकर डालती है. उसके दोस्त और रिश्तेदार उसका मजाक उड़ाते हैं, इसलिए वह अपनी पत्नी से अब छुटकारा चाहता है. पति ने ये भी बताया कि पत्नी ने अब बकायदा ब्लॉग बना दिया है. अब उसके दोस्त और रिश्तेदार उसे इसको लेकर परेशान करने लगे हैं.
पुलिस ने ये बतायापति ने कहा कि अब वो दोनों साथ नहीं रह सकते, लेकिन पुलिस ने दो छोटे बच्चों का हवाला देते हुए दोनों को समझा बुझा कर थाने से वापस भेज दिया है.
इस पूरे मामले पर इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया, दोनों को अपना रिश्ता ठीक करने की समझाइश की गई है. इसके बाद शिकायत आई तो करवाई की जाएगी. अब दोनों साथ हैं.
You may also like
आज ग्वालियर में अप्रेन्टिसशिप युवा संगम एवं स्वरोजगार मेला
इधर दूल्हे को कराया इंतजार. उधर प्रेमी संग खेत में दुल्हन ने फेरों से पहले कर डाला कांड ι
UP 10th, 12th Result 2025 : upmsp.edu.in पर कैसे करें चेक
लखनऊ में आज LSG का दिल्ली कैपिटल से मुकाबला, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन, देखकर निकलें
प्रधानमंत्री मोदी आज सऊदी अरब की दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा पर जाएंगे