दूल्हे का काला रंग होने की वजह से दुल्हन ने न सिर्फ शादी से इनकार कर दिया बल्कि घर छोड़कर भी फरार हो गई. जिसके बाद लड़की की मां ने बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.
मामला बांका के एक गांव की है. लड़की की मां ने थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. लड़की की मां ने बताया कि उसकी बेटी की शादी तय हो गई थी. पर लड़की ने लड़के का फोटो देखकर शादी करने से इंकार कर दिया, क्योंकि लड़के का रंग काला था.
हमने उसे समझाने का प्रयास किया था, पह वह राजी होने का नाम ही नहीं ले रही थी. बार-बार समझाने पर वह चुप हो गई. इसके बाद रात घर से बाहर निकल कर कहीं चली गई. हमने उसे बहुत खोजा पर कहीं उसका पता नहीं चल सका.
जिसके बाद महिला ने पुलिस से बेटी की बरामदगी की गुहार लगायी है. पुलिस मामला दर्ज कर लड़की की तलाश में जुट गई है
You may also like
इसराइल का दावा, ग़ज़ा के 40 फ़ीसदी इलाक़े पर उसका क़ब्ज़ा, कहा- हमास का पीछा करते रहेंगे
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जायेंगे आईपीएस मोहित चावला, आईटीबीपी में देंगे सेवाएं
राजगढ़ः पुराने पुल से कालीसिंध नदी में गिरी कार को क्रेन से निकाला, जांच शुरु
ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में झांकी के अलावा अन्य वाहन के शामिल होने पर होगी कार्रवाई : एसपी सिटी
कोलकाता के नामी गन शॉप से 41 अवैध बंदूकें बरामद, तीन मालिक गिरफ्तार