कुदरत ने सभी इंसान को बेसिक रूप से एक जैसा ही बनाया है। इसके कुछ नियम फिक्स हैं। जैसे एक इंसान के दो हाथ, दो पैर, दो आँख, दो कान, एक सिर्फ, एक नाक और एक मुंह होता है। यदि प्राइवेट पार्ट की बात करें तो ये भी इंसान के पास एक ही होता है। लेकिन कभी कभी ये कुदरत अपने ही बनाए नियम तोड़ देती है और करिश्मा हो जाता है। अब कसान्ड्रा बैकसन नाम की इस महिला को ही ले लीजिए। महिला का दावा है कि उनके पास एक नहीं बल्कि दो योनि (प्राइवेट पार्ट) हैं।
कसान्ड्रा बैकसन एक फेमस यूट्यूब ब्लॉगर भी हैं। उन्होंने अपनी दो योनि होने का राज बरसों से छिपाए रखा था। लेकिन अब हिम्मत कर उन्होंने इसे सार्वजनिक कर दिया है। उनके ऐलान के बाद से ही लोग जिज्ञासु हो उठे और उनसे तरह तरह के सवाल पूछने लगे। जैसे किसी ने पूछा कि आपकी सेक्स लाइफ इससे कैसे प्रभावित होती है? तो कोई पूछने लगा कि आपको पिरियड्स महीने में एक बार आते हैं या दो बार?
पीरियड वाली बात का जवाब देते हुए कसान्ड्रा बैकसन ने बताया कि उन्हें महीने में एक ही बार सामान्य तरीके से पीरियड आते हैं। दरअसल उनके पास उनके पास दो फैलोपियन ट्यूब भले हो लेकिन ये दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं जिसके चलते उन्हें सामान्य पिरियड्स आते हैं।
दिलचस्प बात ये है कि कसान्ड्रा के पास न सिर्फ दो योनि है बल्कि दो गर्भाशय और दो ग्रीवा भी हैं। उन्होंने अपने फैंस को यह बात एक चार्ट के माध्यम से बताई। उन्होंने कहा कि वह दूसरी लड़कियों जैसी नहीं है। उनके पास एक नहीं बल्कि दो योनि है।
वैज्ञानिकों की माने तो अभी तक इस तरह के मामले सिर्फ दो औरतों में ही देखने को मिले हैं। उनका यह भी कहना है कि ऐसे मामले शायद पूरी दुनिया में पांच या सात महिलाओं में ही होंगे। हालांकि उनमें से सिर्फ दो ने इसे सार्वजनिक रूप से बताने की हिम्मत की है।

इसके पहले ऐसा ही एक मामला और सामने आया था। 27 साल की हेजल जोन्स के पास भी दो योनि है। उन्होंने बताया था कि जवानी के दिनों में उन्हें पेट में बहुत दर्द हुआ था। दो योनि वाली बात हेजल ने खुद पूरी दुनिया के सामने आकर स्वीकार की थी। उन्होंने तब बताया था कि उन्हें बस इस बात का डर सता रहा है कि जब वे मां बनना चाहेंगी तो बच्चा कैसे पैदा होगा।
You may also like
लटकती त्वचा को जवाँ बनाने की ये चीज़ है अचूक ⁃⁃
ये उपाय किया तो टॉन्सिल जड़ से खत्म साथ ही गले में दर्द, बदबूदार सांस और जीभ पर मैल जैसी अन्य बीमारियों को करें जड़ से दूर ⁃⁃
PBKS vs CSK Dream11 Prediction, IPL 2025: श्रेयस अय्यर या ऋतुराज गायकवाड़, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
इस तरह खाएं भीगी मूंगफली, मांस, मछली, अंडा और दूध से कई गुना ज्यादा मिलेगा प्रोटीन ⁃⁃
Char Dham Yatra 2025: चारधाम यात्रा में इस बार होगा बड़ा बदलाव - तीर्थयात्रियों को मिलेगा शुद्ध, सेहतमंद भोजन