मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने पति पर धोखाधड़ी, प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद इकरार तीन बार जबरन उसका गर्भपात करवा चुका है। अब वह मारपीट कर रहा है और दहेज की मांग भी कर रहा है।
लखनऊ: मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने पति पर धोखाधड़ी, प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि तीन साल पहले राज नामक युवक से उसकी दोस्ती हुई थी और फिर कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली। लेकिन बाद में उसे पता चला कि राज असल में मुस्लिम समुदाय से है और उसका असली नाम इकरार है। यही नहीं वह पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता भी है।
मारपीट का आरोपपीड़िता का कहना है कि शादी के बाद इकरार तीन बार जबरन उसका गर्भपात करवा चुका है। अब वह मारपीट कर रहा है और दहेज की मांग भी कर रहा है। जब उसने इस बारे में विरोध किया तो इकरार का परिवार भी धमकाने लगा। इसके बाद युवती से पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई। जानकारी के अनुसार, युवती की शादी 28 2022 को हुई थी। शादी से पहले एक साल तक वह राज यानी इकरार को हिंदू समझती रही। लेकिन शादी के दो साल बाद उसे हकीकत पता चली। जब उसने सच्चाई का विरोध किया, तो पति और उसके परिवार ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।‹›
पुलिस से सुरक्षा की मांगपीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी इकरार, उसके पिता इसरार, मां अफसाना, राजा और जरार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर मझोला का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा और न्याय की मांग की है।
You may also like
सुबह खाली पेट मेथीदाना खाने से ये 11 खरतनाक रोग घुटने टेक देते है ⁃⁃
बिजनेस: स्थानीय चांदी में 200 रुपये की तेजी आने से निवेशक निराश हुए। 2,000
आलू अर्जुन और अटली का महाकाय प्रोजेक्ट: 800 करोड़ का बजट
बिजनेस: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 60 पैसे गिरकर 85.84 रुपये पर बंद हुआ
भारत में इन जगहों पर रहने के लिए नहीं देने पड़ते हैं पैसे.. बिल्कुल फ्री में मिलती है सभी सुविधाएं.. यहां देखें सूची ⁃⁃