अगर आप भी कोई सीसीटीवी कैमरे वाला बल्ब लेना चाहते हैं, तो आज हम आपको आपकी बजट के हिसाब से सस्ता और बढिया बल्ब के बारे में बता रहे है आप इस बल्ब को ऑनलाइन भी खरीद सकते है। इसके लिए आपको बाजार जाने की भी जरूरत नही है। यह बल्ब आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।
इस बल्ब की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस बल्ब में कैमरा भी लगा हुआ है यह बल्ब रौशनी देने के साथ-साथ आपकी घर की सुरक्षा भी करता है। मार्केट में इन दिनों यह बल्ब बेहद पसंद किया जा रहा है इस स्मार्ट होम ऑटोमेटेड बल्ब को आप दूर से चालू और बंद कर सकते हैं और मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ घर और कार्यालय के लिए बल्ब सीसीटीवी कैमरे से दुनिया में कहीं से भी अपने घर पर नज़र रख सकते हैं
यह बल्ब आपके हैंडसेट बाजार में उपलब्ध V380 मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करके डू-इट-ही-इंस्टॉलेशन के लिए आसान सेटअप सुविधा के साथ बनाया गया है। बस प्लेस्टोर से V380 ऐप डाउनलोड करना’होगा’ है. इस बल्ब में 128 जीबी तक का एसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है अभी तक आपने ऐसा बल्ब नहीं देखा होगा। जिसमें आपको यह सुविधा दी गई है। यह पहला लाइट बल्ब है जिसमें आपको सीसीटीवी कैमरे की सुविधा दी गई है।
कीमत बात करें इस बल्ब की कीमत की तो इस बल्ब को आप मात्र 1,449 रुपए में आसानी से खरीद सकते है.
You may also like
IPL 2025: जसप्रीत बुमराह के पास होगा आईपीएल में ये रिकॉर्ड बनाने का मौका
पहलगाम हमले के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी चर्चा में क्यों आईं
जींद : कूरियर ब्वाय से लूट के दो आरोपित गिरफ्तार
अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के कार्यकारी निदेशक नियुक्त, एक मई को संभालेंगे कार्यभार
फरीदाबाद : डुप्लीकेट सिम से खाते से निकलवाए पांच लाख, खाताधारक गिरफ्तार