Next Story
Newszop

80 के दशक की फिल्मों की जान थीं बेबी गुड्डू, अब जी रहीं गुमनाम जिंदगी, देख कर पहचान भी नहीं पाएंगे ⁃⁃

Send Push

अमिताभ बच्चन से लेकर श्रीदेवी तक कई दिग्गज कलाकारों संग कर चुकी है काम। हर किसी की बन गई थी फवरेट। अपनी क्यूट अदाकारी से चलाया ऐसा जादू बन गई 80 के दशक की सबसे पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट। हर बड़ा एक्टर फिल्म में इसे बनाना चाहता था अपनी बेटी। घर घर मिली खूब popularity. लेकिन फिर अचानक हो गई फिल्म इंडस्ट्री से गायब। सालों तक नहीं दिखाई शक्ल। अब जी रही गुमनाम जिंदगी। करती है ऐसा काम, सोच भी नहीं सकते आप। देख लिया तो पहचानने से भी कर दोगे इनकार। जी हां हम बात कर रहे हैं बीते दौर की मशहूल बाल कलाकार बेबी गुड्डू की।

image

बेबी गुड्डू वह नाम है जिसने 80 के दशक में फिल्मी दुनिया में सबसे अधिक चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल किए थे। उनकी क्यूट अदाकारी आज भी फैन्स के दिलों में बसती हैं।

हालांकि, अब यह क्यूट से छोटी बच्ची बॉलिवुड की दुनिया से काफी दूर हैं, लेकिन फैन्स को आज भी उनका बचपन याद है।

image

अमिताभ बच्चन, सनी देओल, श्रीदेवी, जया प्रदा, जितेन्द्र और मिथुन जैसे कई बड़े ऐक्टर्स इनके फैन हुआ करते थे। लेकिन फिर बेबी गुड्डू की लाइफ में कुछ ऐसा हुआ कि वह बॉलीवुड से अचानक गायब हो गई। और आज तक कई लोग ये नहीं जानते कि वो कहां है? किस हाल में है? लेकिन हमने बेबी गुड्डू को आपके लिए ढूंढ निकाला है। और आज के इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि 80 के दशक की ये पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट वर्तमान में कहां है और कैसा काम कर रही है। लेकिन उसके पहले चलिए बेबी गुड्डू की निजी जिंदगी पर एक नजर दौड़ाते हैं।

image

बेबी गुड्डू का असली नाम शाहिंदा बेग है। वह फिल्ममेकर एम.एम. बेग की बेटी हैं। साल 1984 में बेबी गुड्डू की पहली फिल्म आई थी ‘पाप और पुण्य’। फिल्मों के अलावा बेबी गुड्डू ने टूथपेस्ट और सॉफ्ट ड्रिंक के विज्ञापनों में भी काम किया। अपनी अदाकारी से वह घर घर में मशहूर हो गई थीं।

image

बेबी गुड्डू ने कई फिल्मों में यादगार रोल किया है। इतनी सी उम्र में अपनी जानदार ऐक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लेने वाली बेबी गुड्डू करीब 30 से ज्यादा फिल्मों में नजर आई। इसमें बेबी गुड्डू ने औलाद, परिवार, घर घर की कहानी, मुल्जिम और नगीना जैसी फिल्में शामिल हैं।

स्क्रीन पर उनकी क्यूटनेस लोगों को बहुत पसंद आती थी। राजेश खन्ना को वह इतनी पसंद आई थीं कि उनके लिए एक टेलीफिल्म भी बनाई थी जिसका नाम था आधा सच और आधा झूठ।

image

80 के दशक में बेबी गुड्डू ने अमिताभ बच्चन, सनी देओल, श्रीदेवी, जया प्रदा, जितेन्द्र और मिथुन जैसे कई बड़े ऐक्टर्स के साथ काम किया। अपने स्क्रीन नेम से आज भी मशहूर रहीं बेबी गुड्डू अब अपनी शादीशुदा लाइफ को इंजॉय कर रही हैं।

बतौर चाइल्ड ऐक्ट्रेस बेबी गुड्डू की आखिरी फिल्म 1991 में आई ‘घर परिवार’ बताई जाती है। कहा जाता है कि 11 साल की उम्र के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और पढ़ाई-लिखाई में ध्यान लगाने लगीं।

image

खबरों की माने तो बेबी गुड्डू वर्तमान में दुबई में रहती हैं। वह अमीरात एयरलाइंस में काम करती हैं। काफी सालों से वह वहां रह रहीं हैं। उनकी उम्र चालीस साल के करीब है। सोशल मीडिया पर उनकी बहुत ही कम फोटोज सामने आती हैं। अब उन्हें आप देखें तो शायद पहचान नहीं पाएं। शाहिंदा बेग अब कभी कभी ही भारत आती हैं और बॉलीवुड से दूर हो गई हैं। लेकिन जब भी किसी चाइल्ड ऐक्टर्स की बात होती है, लिस्ट में पहला नाम बेबी गुड्डू का आज भी आता है।

Loving Newspoint? Download the app now