सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां आए दिन कुछ न कुछ अजीब और अनोखा वायरल होता रहता है। यहां जानवरों से जुड़े वीडियो भी बड़े पसंद किए जाते हैं। वैसे तो अधिकतर कुत्ते बिल्ली और बंदर के वीडियो ज्यादा चलते हैं, लेकिन कभी-कभी गधे का वीडियो भी वायरल हो जाता है। गधा एक ऐसा जीव है जिसे फ़िल्माना बहुत कम लोग पसंद करते हैं। लेकिन ये मेहनती प्राणी भी बड़े क्यूट और फनी हो सकते हैं।
बंदे ने गधे के सामने रखा आईनासोशल मीडिया पर इन दिनों गधे से जुदा एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गधा खुद को एक आईने के सामने देखता है। इसके बाद उसका जो रिएक्शन होता है वह देखने लायक होता है। गधा पहले तो मैदान में खाने की तलाश में कहीं घूम रहा होता है। तभी एक लड़के को शरारत सूझती है। वह आईना लेकर आता है और गधे के सामने रख देता है। इसके बाद जो होता है वह देख आप लोटपोट हो जाएंगे।
गधा जैसे ही खुद को आईने में देखता है तो उसमें अपनी छवि देख कंफ्यूज सा हो जाता है। पहले वह कुछ देर रुकता है। फिर बंदा आईना गधे के और करीब ले आता है। फिर गधे को अपनी छवि देख लगता है कि सामने उसी की तरह एक और गधा खड़ा है। इसके बाद वह जोर-जोर से रेंकते हुए उसे आवाज निकालने लगता है। गधा आईने के सामने कुछ ज्यादा ही एक्टिव हो जाता है। यह देख आईना पकड़े खड़ा शख्स अपनी हंसी नहीं रोक पाता है।
गधे का रिएक्शन देख लोटपोट हुए लोगगधे का यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर beautiful_new_pix नाम के हैंडल ने साझा किया है। इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। वहीं कमेंट में दिलचस्प बातें लिख रहे हैं। एक शख्स बोला “एक गधे को दूसरा गधा आईना दिखाते हुए।” दूसरे ने कहा “बेचारे गधे को लग रहा है कि सामने उसका साथी है। इसलिए आवाज दे रहा है।” फिर एक कमेंट आता है “ये बड़ा मजेदार था। बस शुक्र मनाओ उसे देख गधा गुस्सा नहीं हुआ वरना हमला कर तुम्हारी बैंड बजा देता।”
You may also like
मध्य प्रदेश की सभी लाडली बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पित : मोहन यादव
क्षितिज नवीद कौल ने 10-अंडर 60 के कोर्स रिकॉर्ड के साथ कुतुब गोल्फ कोर्स में धूम मचा दी
इस्लामाबाद-ढाका : पाकिस्तान की विदेश सचिव 15 वर्षों में पहली द्विपक्षीय वार्ता के लिए पहुंचीं बांग्लादेश
पुरुष दूध के साथ इस एक चीज का करें सेवन. शारीरिक कमजोरी दूर होने के साथ मिलेंगे कई फायदे ☉
10.36 लाख का स्पा ट्रीटमेंट, लाख 26 लाख का गोल्फ सेट, 43 करोड़ का लग्जरी फ्लैट.. निवेशकों के पैसे ऐसे उड़ा रहे थे जेनसोल के सीईओ जग्गी