Himachali Khabar
सिरसा जिला के गांव बप्पा में स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बप्पा के प्रांगण में विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सुंदर-सुंदर चित्र प्रस्तुत किए तथा पृथ्वी को बचाने हेतु विविध प्रकार के जागरूकता संदेश दिए।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति विद्यार्थियों एवं समाज को जागरूक करना था। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रवक्ता श्री नरेश कुमार ग्रोवर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “पृथ्वी को बचाने का एकमात्र उपाय अधिक से अधिक पेड़ लगाना है। आज के समय में विकास तो हुआ है, परंतु इसके पीछे पर्यावरण को अपूरणीय क्षति पहुँची है।” उन्होंने यह भी अपील की कि सभी विद्यार्थी अपने जन्म दिवस के अवसर पर एक पेड़ अवश्य लगाएँ तथा पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने का संकल्प लें।
कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता तथा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने पृथ्वी संरक्षण के लिए अपने विचारों को सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दलजीत सिंह सहित प्रकाश सिंह, मनीष मेहता, गौरव, टीना, रोहित, भारत भूषण, प्रदीप कुमार, संदीप, रितु, देशराज, रोहताश कुमार, प्रवीण कुमार एवं सुखविंदर सिंह सपना रानी, मीनू, रचना मेहता, सरोज रानी, भूपेंद्र सिंह, मुंशी राम सिकंदर सिंह सुरेंद्र शास्त्री सुखदेव सुरेंद्र कुमार खाद्य अध्यापक ने पण लिया कि वह भी धरती को बचाने के लिए पेड़ लगाएंगे और धरती को स्वर्ग बनाने क लिए , जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में मिलकर प्रयास करने का आह्वान किया।
You may also like
टाइगर श्रॉफ को जान से मारने की धमकी के मामले में बड़ा खुलासा, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव : लेफ्ट और राइट संगठनों ने दिखाई ताकत, मशाल जुलूस में नारेबाजी
डेविड वॉर्नर 13000 T20 रन बनाने वाले अपने देश के पहले क्रिकेटर बने, पाकिस्तान की धरती पर पहली बार किया ऐसा
अपनी ही मां की हत्या करने के बाद बाहर से ताला जड़कर निकल गई बेटी, वजह जान हिल जाएगा आपका दिमाग ι
Land Registration: ऐसे होती है जमीन की रजिस्ट्री, जानें पूरी प्रक्रिया