iPhone 17 Series के लॉन्च होने के बाद अब iPhone 18 Series से जुड़े लीक्स सामने आने लगे हैं. अब हाल ही में नेक्स्ट जेनरेशन प्रो मॉडल से जुड़े नए लीक से iPhone 18 Pro के बारे में काफी कुछ पता चला है, जैसे कि ये फोन नई कैमरा टेक्नोलॉजी, नए डिस्प्ले डिजाइन, कंपनी के पहले इन-हाउस मॉडम जैसे फीचर्स से लैस होगा.
iPhone 18 Pro का लुक आपको iPhone 17 Pro जैसा ही लगेगा, ऐसा लगता है कि Apple पुराने डिजाइन को ही बरकरार रखेगा. फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल की झलक देखने को मिल सकती है. डिस्प्ले की बात करें तो आईफोन 18 प्रो में 6.3 इंच और iPhone 18 Pro Max में 6.9 इंच डिस्प्ले दी जा सकती है.
ऑल स्क्रीन होगा आईफोनiPhone 18 Pro के बारे में सबसे बड़ी चर्चा का विषय यह है कि इस फोन को अंडर-डिस्प्ले फेस आईडी के साथ उतारा जा सकता है, ये एक ऐसा फ़ीचर है जिस पर Apple पिछले कई सालों से काम कर रहा है. फेस आईडी सेंसर को डिस्प्ले के नीचे ले जाने से मौजूदा डायनामिक आइलैंड की जरूरत खत्म हो जाएगी, जिससे फोन लगभग फुल-स्क्रीन जैसा अनुभव देगा. स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए iPhone 18 Pro में नया A20 Pro चिपसेट दिया जा सकता है, ये प्रोसेसर TSMC के एडवांस 3nm प्रोसेस पर बनाया जाएगा.
Sony नहीं, ये कंपनी देगी कैमरा सेंसरएक और बड़ा बदलाव जो आप लोगों को इस फोन में देखने को मिलेगा वो है कंपनी की C2 मॉडम, ये कंपनी की नेक्स्ट जेनरेशन इन-हाउस सेल्युलर चिप है. सबसे रोमांचक लीक कैमरा हार्डवेयर से जुड़ा है, सोनी सालों से Apple के इमेज सेंसर सप्लाई करता आ रहा है लेकिन iPhone 18 सीरीज के साथ यह बदल सकता है. सैमसंग कथित तौर पर Apple के 2026 लाइनअप के लिए एक नया थ्री-लेयर स्टैक्ड इमेज सेंसर बना रहा है.
iPhone 18 Pro Launch: कब लॉन्च होगा ये नया आईफोन?मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहली बार एपल लॉन्च में बड़ा बदलाव कर सकता है, आईफोन 18 प्रो, आईफोन 18 प्रो मैक्स और आईफोन फोल्ड को सितंबर 2026 में लॉन्च किया जा सकता है. वहीं, आईफोन 18 और आईफोन 18ई को 2027 में लॉन्च किए जाने की संभावना है.
You may also like

फर्जी ट्रेडिंग फाइनेंस का झांसा देकर 3.75 करोड़ रुपये की ठगी करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार

गीता ज्ञान प्रतियोगिता में व्यापक भागीदारी करें सुनिश्चित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मप्रः मुख्यमंत्री से मिले स्काउट्स एवं गाइड्स के पदाधिकारी, बैज-स्कार्फ से किया स्वागत

मप्र में मुस्कान विशेष अभियान के तहत 6 दिन में 314 से अधिक बालिकाएं सकुशल दस्तयाब

भगवत गीता से मिलती है कर्तव्य, आत्मज्ञान और भक्ति के मार्ग पर चलने की सीखः राजेन्द्र शुक्ल





