उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बेहद ही खूबसूरत महिला को दिखाकर युवक को उसके साथ शादी का झांसा दिया गया। इसके बाद उसे मिलने के लिए बुलाया गया। कार में बैठकर बातचीत हुई। इसके बाद युवक को बातों में उलझा लिया गया। बहाने से उससे दो लाख रुपये लिए। इसके बाद महिला और उसका साथी फरार हो गया। पीड़ित ने अपने साथ हुई धोखे की घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आठ दिन पहले हुई थी शादी की बात
घोरिरा, थाना लहर, भिंड (मध्य प्रदेश) निवासी दीपेंद्र गुर्जर ने अपने छोटे भाई शिवराज की शादी के लिए आरती नाम की महिला से आठ दिन पहले बात की थी। उसने उन्हें 2 लाख रुपये लेकर बुलाया था। शुक्रवार को वह अपने साथी ऊदल और चालक के साथ रामबाग आए। तभी दो युवक और एक युवक आ गए। इस दौरान उसे एक युवती से मिलाया गया, जो इतनी खूबसूरत थी कि देखते ही वो शादी के लिए राजी हो गई। शादी की बात आगे बढ़ने लगी। इस दौरान पीड़ित से दो लाख रुपये ले लिए।
महिला बहाने से उतरी और चली गई
जिस महिला को शादी के लिए दिखाया गया, उसका नाम अंजली बताया गया। अंजलि बातचीत के दौरान अपनी बहन से बात करने की कहकर कार से उतर गई। इस दौरान पीड़ित का मोबाइल भी उसने ले लिया। वो लोग इंतजार करते रहे, लेकिन अंजली नहीं आई। अन्य लोग भी रकम लेकर रफूचक्कर हो गए।
पीड़ित ने थाने में की शिकायत
इस पूरी घटना के बाद वो समझ गया कि उनके साथ ठगी हुई है। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
You may also like
आसिम मुनीर के बाद अब पाकिस्तानी पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने दी धमकी
झागदार आ रहा है पेशाब तो इससे बचनेˈ के लिए इस बीज के पानी का करें सेवन किडनी के लिए भी है फायदेमंद
जन्माष्टमी 2025 भाषण: मंच को भावनाओं और भक्ति से भर देंगे ये स्पीच
कजरी तीज 2025: पूजा विधि, महत्व और चंद्र उदय का समय
Rajasthan: अब दिसम्बर माह में ऐसा करने वाली है भजनलाल सरकार, सीएम ने दे दिए हैं निर्देश