उत्तराखंड में एक अजीब मामला सामने आया है, यहां एक युवक ने महिला दलाल से बात कर जब कॉल गर्ल बुलाई तो वह उसकी पत्नी निकली। उसके बाद दोनों में जमकर मारपीट हुई है, दोनों की ओर से पुलिस में रिपोर्ट भी लिखाई गई है।
ये मामला उत्तराखंड के काशीपुर का है, आईटीआई थाना क्षेत्र की युवती का विवाह कुछ वर्ष पूर्व दिनेशपुर निवासी युवक के साथ हुआ था। विवाह के बाद से युवती अपने मायके में ही रहने लगी, कम ही वह अपने पति के पास ससुराल में रहती थी। पिछले दिनों युवती की एक सहेली के साथ उसका झगड़ा हो जाने के बाद युवती की सहेली ने उसके पति को फोन कर बताया कि उसकी पत्नी कॉल गर्ल है और एक महीना दलाल के माध्यम से काम करती है।
युवती की सहेली की ओर से युवती के पति को उस महिला दलाल का नंबर भी दिया गया, युवक ने जब उस महिला दलाल से संपर्क साधा तो दलाल के द्वारा ही युवक को कुछ तस्वीरें भेजी गई, उनमें से एक तस्वीर युवक की पत्नी की भी थी। ये खबर हिमाचली खबर से। युवक ने उसे बुक कर लिया तय समय पर महिला बताई हुई जगह पर पहुंच गई , महिला का जब अपने पति से सामना हुआ तो उसके बाद दोनों में जमकर झगड़ा हुआ। इसके बाद उक्त महिला ने युवक पर उसकी सहेली से संबंध रखने और उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर पुलिस में तहरीर दी है। वहीं युवक ने इलाके की एएसपी से मिलकर अपनी शिकायत की। यह मामला इलाके में सभी लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है।
You may also like
कोचिंग सेंटर में प्यार! फिर लिव इन में लिये खूब मजे, अब फ्रिज में खत्म हो गई कहानी ⁃⁃
पश्चिम बंगाल : मालदा और मुर्शिदाबाद में रामनवमी जुलूस में भारी भीड़
क्या आपने कोई मकान या फ्लैट किराये पर लिया है? तो अभी ये जानकारी जांच लें, नहीं तो आपको जीएसटी नोटिस मिल सकता
IPL 2025: SRH के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने पहले चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग XI में हुए बदलाव
350 रुपए लूटने के लिए 60 बार चाकू से गोदकर मार डाला, लाश पर नाचा भी; दिल्ली में 16 साल का ऐसा हत्यारा ⁃⁃