जलगांव, 16 मई . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सेना का मनोबल बढ़ाने और राष्ट्रीय एकता को प्रदर्शित करने के लिए जलगांव में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. इस यात्रा में भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए.
इस दौरान मंत्री गिरीश महाजन ने इंडिया ब्लॉक और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “इंडिया गठबंधन में कोई एकता नहीं है. न संसद में, न बाहर, इनके बीच कोई सहमति नहीं है. कांग्रेस की नीतियां भी स्पष्ट नहीं हैं.
संजय राउत के बयानों पर तंज कसते हुए महाजन ने कहा, “राउत जो बोलते हैं, उसे अब कोई गंभीरता से नहीं लेता. वे बस बकवास करते हैं. युद्ध चल रहा हो तो मोदी को इस्तीफा देना चाहिए, सैनिकों के बारे में आपत्तिजनक बातें कहने पर अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए, ऐसी बातों का कोई मतलब नहीं. संजय राउत की बातों को नजरअंदाज करना ही बेहतर है.
पी चिदंबरम के बयान पर मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि वे जो कह रहे हैं उसमें गलत क्या है? आज इंडिया ब्लॉक में कोई आम सहमति नहीं है, चाहे वह संसद में हो या कहीं और, इनके बीच मतभेद हैं. किस मुद्दे पर इंडिया फ्रंट की एक राय नहीं है? इसलिए मुझे लगता है कि वे काफी अलग हैं. हम देख रहे हैं कि कांग्रेस के साथ क्या हुआ है. किसी को समझ नहीं आ रहा कि उनकी नीति क्या है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जो पूर्णतः संगठित है. हमारे नेताओं के निर्णय सभी को स्वीकार्य हैं. हमारे बीच कोई झगड़ा नहीं है. हमारे सभी सहयोगी पूरी ईमानदारी से हमारे साथ हैं.
पाकिस्तान के मुद्दे पर महाजन ने कहा, “पाकिस्तान की हालत खस्ता है. उनके सैनिकों के पास कपड़े और जूते तक नहीं हैं. उनकी हर कोशिश को हमने नाकाम किया है. युद्ध को स्थगित किया गया है, लेकिन अगर पाकिस्तान ने फिर कोई आतंकी हमला किया तो उसका नाम नक्शे से मिटा दिया जाएगा.
इस समारोह में मंत्री गिरीश महाजन, सांसद स्मिता वाघ और विधायक सुरेश भोले ने हाथों में तिरंगा थामकर यात्रा में हिस्सा लिया. जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, स्कूली छात्रों सहित हजारों लोग इस आयोजन का हिस्सा बने. इस दौरान पूरे शहर में रैलियां निकाली गईं, जिनमें 100 फुट ऊंचा तिरंगा लहराया गया और ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ जैसे नारे गूंजे.
–
एकेएस/केआर
You may also like
अर्थतंत्र की खबरें: नीति आयोग की शासी परिषद की 24 मई को बैठक और तुर्किये, अजरबैजान का बहिष्कार का आह्वान
बोधगया में बौद्ध भिक्षु बनकर रह रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
रोहित शर्मा स्टैंड का वानखेड़े स्टेडियम में अनावरण, बल्लेबाज ने कहा, 'मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था'
'पाकिस्तान की सेना बैक़फुट पर', ऐसा क्यों कह रहे हैं एक्सपर्ट उदय भास्कर
राजस्थान में 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका! भजनलाल सरकार की योजना से मुफ्त बन सकेंगे डॉक्टर या इंजीनियर, जाने कैसे ?