Next Story
Newszop

एक्मे सोलर का मुनाफा वित्त वर्ष 25 में 64 प्रतिशत घटा

Send Push

मुंबई, 20 मई . रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड का मुनाफा वित्त वर्ष 25 में 64 प्रतिशत कम होकर 250.8 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 24 में 697.7 करोड़ रुपए था.

तिमाही आधार पर भी कंपनी के मुनाफे में कमी देखने को मिली है. वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 77 प्रतिशत से अधिक घटकर 122 करोड़ रुपए रह गया है, जो कि वित्त वर्ष 24 की समान अवधि में 532.3 करोड़ रुपए था.

वित्त वर्ष 25 की मार्च तिमाही में कंपनी की परिचालन आय सालाना आधार पर 65 प्रतिशत बढ़कर 486.88 करोड़ रुपए हो गई है, जो कि वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही में 295.16 करोड़ रुपए थी.

वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 69.56 प्रतिशत बढ़कर 539.2 करोड़ रुपए हो गई है, जो कि पिछली साल समान अवधि में 318 करोड़ रुपए थी.

जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी की फाइनेंशियल लागत सालाना आधार पर 15.90 प्रतिशत बढ़कर 205.5 करोड़ रुपए हो गई है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 177.3 करोड़ रुपए पर थी.

मूल्यह्रास और परिशोधन व्यय भी तेजी से बढ़कर 102.2 करोड़ रुपए हो गया, जो वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही के 61.2 करोड़ रुपए से 66.99 प्रतिशत अधिक है.

मुनाफे में गिरावट के बाद भी कंपनी का ऑपरेशनल प्रदर्शन मजबूत रहा है.

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मनोज कुमार उपाध्याय ने कहा कि वित्त वर्ष 25 एक्मे सोलर के लिए एक ‘असाधारण वर्ष’ रहा, इस दौरान कंपनी ने अपने परिचालन पोर्टफोलियो का विस्तार किया और अपनी सबसे बड़ी सिंगल लोकेशन प्रोजेक्ट 1,200 मेगावाट एईसीआई आईएसटीएस सोलर प्रोजेक्ट को चालू किया.

उन्होंने कहा कि कंपनी का प्रदर्शन मजबूत है. चौथी तिमाही में आय में सालाना आधार पर 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह बढ़कर 539 करोड़ रुपए हो गई है और ईबीआईटीडीए 118 प्रतिशत बढ़कर 488 करोड़ रुपए हो गया है.

उन्होंने यह भी कहा कि हाइब्रिड और फर्म-डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी (एफडीआरई) सॉल्यूशंस पर एक्मे का ध्यान व्यवसाय को और अधिक मजबूत बना रहा है.

एबीएस/

Loving Newspoint? Download the app now