Mumbai , 20 अगस्त . बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस हुई हैं, जो ग्लैमर इंडस्ट्री को छोड़ धर्म की राह पर निकल पड़ीं. इन्हीं में से एक हैं सना खान, जिन्होंने बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया को अलविदा कहा और धर्म की राह पर निकल पड़ीं.
सना खान का जन्म 21 अगस्त 1987 को Mumbai में एक पश्तून मुस्लिम परिवार में हुआ था. कम उम्र में ही उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दिया था. उनकी पहली फिल्म थी ‘ये है हाई सोसायटी’. इसके बाद उन्होंने तमिल फिल्म ‘ई’ में एक आइटम सॉन्ग कर डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
सलमान खान के साथ ‘जय हो’ जैसी बड़ी फिल्म से लेकर ‘वजह तुम हो’ तक, उन्होंने अपने करियर में कई तरह के किरदार निभाए. ‘बिग बॉस’ जैसे शो ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया था और ‘बिल्लो रानी’ जैसे गानों से वह एक जाना-पहचाना चेहरा बन गईं थीं. उन्होंने 50 से अधिक टीवी सीरियल्स और विज्ञापनों में काम भी किया.
2019 का साल उनके जीवन का एक निर्णायक मोड़ साबित हुआ, और सना खान ने फिल्मी दुनिया को छोड़ने का फैसला किया. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस दौरान वह अंदर से काफी अशांत महसूस कर रही थीं. उन्हें बार-बार अजीब सपने आते थे, जैसे जलती हुई कब्रें. ये सपने उन्हें इतना डराते थे कि वह रात-रातभर सो नहीं पाती थीं. यह एक ऐसा दौर था, जब उन्हें महसूस होने लगा कि जिंदगी का असली मकसद सिर्फ दौलत और शोहरत नहीं है.
इसके बाद उन्होंने शादी कर ली. शादी के बाद सना खान को मशहूर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का ऑफर मिला. यह एक ऐसा मौका था, जो उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता था.
सना खान ने एक अन्य इंटरव्यू में बताया था कि उनके सामने एक तरफ बेशुमार पैसा, शोहरत और ग्लैमर था, और दूसरी तरफ उनके दिल का सुकून. उन्होंने अपने पति अनस सैय्यद से भी इस बारे में बात की, उन्होंने कहा कि वह जो चाहें, कर सकती हैं. लेकिन सना जानती थीं कि अगर वह इस शो में गईं, तो उन्हें फिर से उस दुनिया का हिस्सा बनना पड़ेगा, जिसे वह छोड़ना चाहती थीं.
अपने दिल की आवाज सुनकर, उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया, जिसने सबको हैरान कर दिया. उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे बड़े शो का ऑफर ठुकरा दिया. उनके लिए यह सिर्फ एक शो को मना करना नहीं था, बल्कि अपनी पुरानी जिंदगी को हमेशा के लिए अलविदा कहना था. यह वह लम्हा था, जब उन्होंने फिल्मी दुनिया और दौलत से ऊपर अपने लिए सुकून को चुना.
आज, सना खान इस फैसले को अपनी सबसे बड़ी जीत मानती हैं. फिलहाल, वो अपने पति के साथ विदेश में रह रही हैं. उनके दो बच्चे भी हैं. सना खान अब एक व्यवसायी हैं. सना दो कंपनियों की संस्थापक हैं. वह अपने पति के साथ मिलकर ‘हयात वेलफेयर फाउंडेशन’ भी चलाती हैं.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
महिलाओं की हर छुपी तकलीफ का इलाज इन 5 देसी दानोंˈ में है छिपा लेकिन सही तरीका जानना ज़रूरी है
गाय के कत्ल से बनाई जाती है सैंकड़ों चीजें क्या आपˈ भी रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं ये प्रोडक्ट्स
रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन खाने से मिलते हैं ये 8ˈ चमत्कारी फायदे, तीसरा फायदा आपको हैरान कर देगा
हिंदू होकर भी सिर्फ बीफ खाते हैं ये 5 बॉलीवुड सितारेˈ हरी सब्ज़ी देखते ही बनाते हैं मुँह
8वीं पास यह महिला अच्छे-अच्छे कारोबारी को दे रही है टक्कर, घर बैठे इस बिजनेस से कमा रही जबरदस्त मुनाफा