इस्तांबुल, 15 मई . अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने गुरुवार को कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष का समाधान सैन्य तरीके की बजाय कूटनीतिक तरीके से निकाला जा सकता है.
मार्को रुबियो ने कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष का हल सैन्य तरीके से नहीं निकाला जा सकता. इसके लिए कूटनीति ही एकमात्र रास्ता है. उन्होंने तुर्की के अंताल्या में नाटो देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में यह बयान दिया.
अमेरिकी विदेश मंत्री ने उम्मीद जताई कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध पर विराम लगने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 11 मई को क्रेमलिन में कीव प्रशासन को सीधे वार्ता का प्रस्ताव दिया था. हालांकि उन्होंने बिना किसी शर्त के वार्ता का प्रस्ताव रखा है. बता दें कि दोनों देशों के बीच 2022 में वार्ता की कोशिश हुई थी जिसका कोई परिणाम नहीं निकला था और इसे स्थगित कर दिया गया था.
रूस की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने गुरुवार को बताया कि रूस का प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए इस्तांबुल पहुंच चुका है और यूक्रेन के साथ गंभीर वार्ता के लिए तैयार है. राष्ट्रपति पुतिन ने पहले ही बिना किसी शर्त और विलंब के यूक्रेन के साथ वार्ता शुरू करने का प्रस्ताव रखा था.
इस्तांबुल पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रपति पुतिन के सहयोगी व्लादिमीर मेंडिस्की, उप विदेश मंत्री मिखाईल गालुजिन, रूसी आर्म फोर्स के मुख्य निदेशक इगोर कॉस्ट्यूकोव और रक्षा मंत्री एलेक्जेंडर फॉर्मिन शामिल हैं. पुतिन इसका हिस्सा नहीं हैं.
सऊदी अरब में द्विपक्षीय निवेश बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी रूस और यूक्रेन के बीच तुर्की में होने वाली बैठक को अहम बताया था.
पत्रकारों से बात करते हुए क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कॉव ने कहा, “रूसी प्रतिनिधिमंडल के तुर्की रवाना होने से पहले पुतिन ने एक बैठक की थी जिसमें यूक्रेन के साथ होने वाली बैठक की व्यवस्था की जानकारी ली थी.”
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भी सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ इस्तांबुल में रूस के साथ प्रस्तावित बैठक पर चर्चा की है. उन्होंने कहा कि रूस की तरफ से प्रतिनिधिमंडल में कौन आएगा, उसके अनुसार फैसला लिया जाएगा.
—
पंकज/एकेजे
You may also like
सूर्य का कर्क राशि में परिवर्तन इन 6 राशियों का आएगा हर तरफ से पैसा, भर जाएँगी तिजोरिया
शामली में रेत खनन विवाद में गोलीबारी, चार लोग घायल
Viet and Nam: A Poignant Exploration of Queer Love Amidst Tradition
OTT पर 5 भारतीय फिल्में जो वैश्विक पहचान प्राप्त कर चुकी हैं
गुरुवार के दिन करें ये आसान उपाय,होगी धन की प्राप्ति