चंडीगढ़, 29 अक्टूबर . केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने निलंबित पंजाब आईपीएस अधिकारी हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (डीए) का एक नया मामला दर्ज किया है.
हरचरण सिंह भुल्लर, जो रोपड़ रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआईजी) थे, को पहले 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था. अब तलाशी में बरामद अकूत संपत्ति ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है. यह First Information Report इंस्पेक्टर सोनल मिश्रा की शिकायत पर दर्ज की गई है, जो पिछले मामले से जुड़ी है.
भुल्लर (2009 बैच आईपीएस) को 16 अक्टूबर को चंडीगढ़ में उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया. शिकायतकर्ता आकाश बत्ता ने आरोप लगाया कि भुल्लर ने उनके मध्यस्थ के जरिए 8 लाख रुपए की मांग की, ताकि फतेहगढ़ साहिब में उनके स्क्रैप बिजनेस से जुड़े 2023 के First Information Report को ‘सेटल’ किया जा सके. मध्यस्थ कृष्ण भी गिरफ्तार हुआ. गिरफ्तारी के बाद पंजाब Government ने 18 अक्टूबर को भुल्लर को निलंबित कर दिया, क्योंकि गिरफ्तारी के 48 घंटे बाद भी हिरासत जारी रही.
भुल्लर पूर्व पंजाब डीजीपी एम.एस. भुल्लर के बेटे हैं. 16-17 अक्टूबर को भुल्लर के चंडीगढ़ स्थित आवास और अन्य जगहों पर छापेमारी में सीबीआई को भारी मात्रा में संपत्ति बरामद हुई. नकद में 7.36 करोड़ रुपए (जिनमें से 7.36 करोड़ जब्त), 2.5 किलो सोने के आभूषण और चांदी की वस्तुएं (मूल्य 2.32 करोड़), 26 ब्रांडेड लग्जरी घड़ियां और 5 महंगी कारें (मर्सिडीज, ऑडी, इनोवा, फॉर्च्यूनर) मिलीं. इसके अलावा, 100 लीटर शराब (108 बोतलें समराला फार्महाउस से), हथियार और 50 से अधिक अचल संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए.
वित्तीय संपत्तियों में भुल्लर और परिवार के नाम पर 5 बैंक खाते व 2 फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) में 2.95 करोड़ का बैलेंस था. अचल संपत्ति में चंडीगढ़ के सेक्टर 40-बी (हाउस नंबर 1489) और सेक्टर 39 (फ्लैट नंबर 1014), मोहाली, होशियारपुर व लुधियाना में 150 एकड़ कृषि भूमि व व्यावसायिक संपत्तियां शामिल हैं. शिकायत में कहा गया कि 1 अगस्त से 17 अक्टूबर 2025 तक की अवधि में ये संपत्तियां उनकी ज्ञात आय से कहीं अधिक हैं, जो अवैध कमाई का संकेत देती हैं.
–
एससीएच/डीकेपी
You may also like

फिर निरहुआ, कंगना क्या हैं? खेसारी लाल यादव को नचनिया कहने पर लालू की बेटी रोहिणी ने पूछा सियासी सवाल, जानें

शामली में बाबा समनदास मंदिर का होगा निर्माण, सांसद निधि से 10 लाख रुपये... SP MP इकरा हसन का ऐलान

Municipality Recruitment Scam: कोलकाता में ED का बड़ा एक्शन, नगरपालिका भर्ती घोटाले में 7 जगह छापेमारी, 3 करोड़ कैश जब्त

इंदौर में ईडी की बड़ी कार्रवाई, दो कंपनियों की 1.14 करोड़ रुपए की संपत्तियां कुर्क

महिला वर्ल्ड कप: जेमिमाह के तूफानी शतक से फाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया




