फर्रुखाबाद, 7 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल में आई बाढ़ और Monday को BJP MP खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर हुए हमले के बाद सियासी बयानबाजियां तेज हो गई हैं. सांसद मुकेश राजपूत ने भाजपा नेताओं पर हुए हमले की घटना को चिंताजनक बताते हुए पश्चिम बंगाल में President शासन लगाने की मांग की.
फर्रुखाबाद से BJP MP मुकेश राजपूत ने कहा कि बंगाल में हमारे सांसद के ऊपर जिस तरह से कातिलाना हमला किया गया, वे लहूलुहान थे और जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर हमला किया गया. वे ईश्वर की कृपा से बच गए. दीदी को अपने राज्य में कायम जंगलराज सही करने का काम करना चाहिए. बंगाल में आज माता और बहनों का उत्पीड़न हो रहा है, खुलेआम उनके साथ दुराचार किया जा रहा है. विद्यालयों में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, सड़कों और बाजारों में भी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि दीदी की Government में शिक्षकों की भर्ती में बड़ा घोटाला हुआ है. ऐसे में उनको Prime Minister मोदी की तरफ उंगली नहीं उठाने से पहले सौ बार सोचना चाहिए. अगर वह बाढ़ से जूझ रहे हैं तो राज्य Government का कर्तव्य और धर्म बनता है कि वह अपने राज्य को संभालें. इसमें India Government सहयोगी है और बराबर सहयोग कर रही है.
उन्होंने कहा कि बाढ़ से जूझ रहे लोगों को बचाने का कार्य राज्य Government का है. किसी भी तरीके का सहयोग राज्य Government मांगती है तो India Government हमेशा उपलब्ध कराती है.
BJP MP ने कहा कि Monday को जिस तरह से हमारे सांसद साथी पर हमला किया गया, उसको देखते हुए पश्चिम बंगाल में President शासन लगा दिया जाना चाहिए. वह Prime Minister मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मांग करते हैं कि वहां President शासन लगाया जाए और जब समय अनुकूल हो तब वहां चुनाव कराए जाएं.
–
एमएस/पीएसके
You may also like
Bihar STET Admit Card 2025: बिहार एसटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड कब जारी होगा? 14 अक्टूबर से शुरू एग्जाम
टेस्ट रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ स्थान पर पहुंचे रवींद्र जडेजा
बिग बॉस 19 के घर में किचन ड्रामा, मालती चाहर ने रोटी बनाने के नाम पर शुरू किया वॉर
हरियाणा के ADGP वाई पूरन कुमार की रहस्यमयी मौत से हिला प्रशासन, जांच में नए ट्विस्ट की आभा
ICC टेस्ट रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को हुआ बंपर फायदा, वेस्टइंडीज को धोने का मिला फल