New Delhi,15 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची Wednesday को जारी कर सकती है. यह जानकारी कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने दी है.
कांग्रेस सांसद ने बताया कि पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली है. किसी भी समय लिस्ट जारी कर दी जाएगी.
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की दूसरी बैठक पर कांग्रेस सांसद ने से बातचीत की. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस सीईसी की दूसरी बैठक थी. इस बैठक में भी लगभग 20 से 25 नामों को मंजूरी दी गई. मेरा मानना है कि बाकी नामों को आज तक या संभवतः किसी भी समय अंतिम रूप दे दिया जाएगा. पहली सूची भी आज जारी हो सकती है.
हालांकि, कांग्रेस कितनी सीटों पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी, इस बारे में उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.
उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके पास सटीक संख्याएं नहीं हैं, लेकिन जो भी होंगी, वे उचित होंगी. महागठबंधन में चल रही खींचतान पर उन्होंने कहा कि घोषणा के बाद भी कुछ रस्साकशी जारी है. गठबंधन होने पर ऐसी स्थिति स्वाभाविक है, क्योंकि हर कोई ज्यादा से ज्यादा और सबसे अच्छी सीटें हासिल करना चाहता है. इस बार हमारे नेतृत्व ने तय किया है कि हम मजबूत सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हम उन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जहां हम जीत सकते हैं.
बिहार की जनता पर भरोसा जताते हुए उन्होंने राहुल गांधी की छवि की तारीफ की. उन्होंने कहा कि गांव-गांव में राहुल गांधी की छवि जैसी किसी और की नहीं है. लोग कांग्रेस को पसंद करते हैं. बुजुर्ग, जो 70-80 का दशक देख चुके हैं, उनकी पहली प्राथमिकता कांग्रेस ही रहेगी. जब हमारी Government थी, तब बिहार बेस्ट स्टेट था. रोजगार के लिए कोई पलायन नहीं करता था. आज हमारे बच्चे मजदूरी के लिए दूसरे राज्यों की ओर रुख कर रहे हैं. 20 साल की डबल इंजन Government में क्या हुआ, यह सभी को पता है.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे, जबकि 14 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
Diwali Special- धनतेरस पर भूलकर भी ना करें ये काम, मॉ लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज
Entertainment News- हॉलीवुड स्टार्स जो नहीं करते हैं सोशल मीडिया का यूज, जानिए इनके बारे में
काेरबा : छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल का निधन, कोरबा में शोक की लहर
GST 2.0 और त्योहारी सीजन का असर! सितंबर में बढ़ी गाड़ियों की डिमांड SIAM रिपोर्ट
मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर लाल साड़ी में साझा की नई तस्वीरें