चंडीगढ़, 2 नवंबर . पंजाब Police को आतंक और गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है. गुरदासपुर Police ने विदेश में बैठे गैंगस्टरों और खालिस्तानी संगठन से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान लोवदीप सिंह उर्फ लव और टेक चंद उर्फ टिंकू के रूप में हुई है.
पंजाब Police के डीजीपी कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपियों को विदेश में बैठे कट्टरपंथी गैंगस्टर गुरदेव जस्सल और गुरलाल उर्फ गुल्लू संचालित कर रहे थे. ये दोनों विदेशी हैंडलर्स बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) नाम के आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार दोनों युवक पंजाब में अपने प्रतिद्वंद्वी गैंग के सदस्यों की टारगेट किलिंग की योजना पर काम कर रहे थे. यह पूरी साजिश राज्य में अस्थिरता फैलाने और लोगों में डर का माहौल बनाने के उद्देश्य से रची गई थी.
Police के मुताबिक, आरोपियों को उनके विदेशी संचालकों की ओर से लगातार निर्देश मिल रहे थे और वे आगामी हमलों के लिए सक्रिय तैयारी कर रहे थे. इस दौरान Police ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से तीन .32 बोर की पिस्तौल और कई कारतूस बरामद किए हैं.
फिलहाल Police आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि यह नेटवर्क राज्य में कितने लोगों तक फैला हुआ है. Police उनके ‘फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक’, यानी आदेश देने वालों से लेकर स्थानीय सहायता तक, सभी कड़ियों की जांच कर रही है.
पंजाब Police का कहना है कि राज्य में गैंगस्टर-टेरर नेटवर्क को खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. Police ने स्पष्ट किया है कि विदेशी आतंकी संगठनों के इशारे पर काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.
डीजीपी का कहना है कि Police बल पूरी दृढ़ता के साथ काम कर रही है और राज्य में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है. पंजाब Police हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है और ऐसे किसी भी नेटवर्क को जड़ से खत्म करने का अभियान जारी रहेगा.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like

खूनी तांडव से पहले कार वाले से हुआ था झगड़ा, गुस्से में मचाई तबाही.

WhatsApp पर RTO चालान भरने का मैसेज आए तो क्लिक मत करना, साइबर धोखेबाजों ने बिछाया खतरनाक जाल

क्योंˈ हैं अमरूद की पत्तियां इतनी खास? बीमारियों को दूर भगाने वाले कमाल के फायदे जानें﹒

प्रयागराज में कुत्तों के काटने की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई, आजीवन कारावास का प्रावधान

तब्बू का जन्मदिन: 54 साल की उम्र में भी सिंगल रहने वाली बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा




