लखनऊ, 16 अप्रैल . नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के चार्जशीट दाखिल करने के विरोध में बुधवार को पूरे यूपी में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे नजर आए. इस दौरान वाराणसी, कानपुर, लखनऊ, अमेठी समेत कई जिलों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया.
लखनऊ में प्रदेश कार्यालय से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम नारेबाजी करते हुए अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ रहा था कि तभी पुलिस ने उन्हें सुन्नी वक्फ बोर्ड के सामने रोक लिया. इस दौरान वहां लगी बैरिकेडिंग को प्रदर्शनकारियों ने तोड़ दिया. काफी देर नोकझोंक के बाद तकरीबन दो-तीन दर्जन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर इको गार्डेन ले जाया गया. इस दौरान महानगर अध्यक्ष शहजाद आलम और जिला अध्यक्ष रुद्र दमन सिंह बबलू के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया.
इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार झूठे मामले बनाकर गांधी परिवार को बदनाम करना चाहती है. यह केवल राजनीति से प्रेरित है, कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रचा गया है. जब से राहुल गांधी ने गुजरात में अपनी शक्ति दिखाई है, तभी से भाजपा बदला लेने के फिराक में लगी है. लेकिन, कांग्रेस के लोग किसी दबाव में आने वाले नहीं हैं.
वाराणसी में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. धरना कार्यालय के बाहर था, जिससे अधिकारियों को कार्य करने में परेशानी हो रही थी. इस दौरान उन्हें हटाने के प्रयास में अधिकारियों से बहस हो गई. अमेठी में प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच काफी नोकझोंक और धक्का-मुक्की भी हुई. इस दौरान कार्यकर्ता पुतला फूंकने की कोशिश कर रहे थे, तभी धक्का-मुक्की होने लगी.
कानपुर में भी कांग्रेसियों ने तिलक हॉल से लेकर बड़ा चौराहा तक प्रदर्शन किया. इस दौरान उनकी पुलिस से बहस भी हुई. पुलिस ने सभी कांग्रेसियों को हिरासत में लेकर कानपुर कोतवाली में बैठा दिया. करीब आधे घंटे बाद पुलिस ने ज्ञापन लेकर सभी को छोड़ दिया.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जब से राहुल गांधी गुजरात में अपनी ताकत दिखा रहे हैं, तब से भाजपा घबरा गई है. कांग्रेस पार्टी को जितना दबाने का प्रयास होगा, कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर लड़ेगा और पार्टी उतनी ही मजबूत होगी.
–
विकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
HDFC Bank Q4 Results कैसा रहेगा? टॉप ब्रोकरेज ने मुनाफे, NII और डिपॉजिट को लेकर जताई ये उम्मीदें— जानिए
आज विश्व धरोहर दिवस, देश के सभी ऐतिहासिक स्मारकों में प्रवेश निःशुल्क
ट्रक ने यात्री बस को मारी टक्कर, तीन घायल
मुर्शिदाबाद हिंसा पर कलकत्ता हाईकोर्ट की टिप्पणी से शुभेंदु अधिकारी को केंद्र की भूमिका पर दिखी उम्मीद की किरण
सफीदों एसडीएम का आरोप,मेरा एक्सीडेंट हो सकती है साजिश