Patna, 7 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के social media पोस्ट ‘छह और ग्यारह, एनडीए नौ दो ग्यारह’ पर एनडीए नेताओं ने जोरदार पलटवार किया है. नेताओं ने कहा कि लालू हार के डर से बौखला गए हैं. बिहार की जनता ने फिर से नीतीश कुमार और पीएम Narendra Modi के नेतृत्व में डबल इंजन की Government बनाने का फैसला कर लिया है.
बिहार के उपChief Minister सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव कितना भी कोशिश कर लें, बिहार की जनता एनडीए के साथ है. 14 नवंबर को परिणाम आएगा, जो बच्चों का दिन (बाल दिवस) भी है. उस दिन लालू यादव को पता चल जाएगा कि बच्चा, बच्चा ही रहता है.
केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान, 11 नवंबर को दूसरा चरण और 14 नवंबर को परिणाम. साल 2025 चल रहा है, सभी को जोड़ें तो 56 बनता है. यह 56 इंच का सीना बिहार में मजबूती से चलेगा. नीतीश कुमार फिर से Chief Minister बनेंगे. बाल दिवस पर दोनों ‘बाल बुद्धि युवराज’ अपना गेम खेलते रहेंगे, लेकिन जनता एनडीए को चुनेगी.
उत्तर प्रदेश Government में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि लालू यादव और अन्य विपक्षी नेता कटाक्ष कर मन बहला रहे हैं. एनडीए गठबंधन फिर से सत्ता में आएगा. पार्टी ने चुनाव अभियान शुरू कर दिया है. बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव की हार होगी.
BJP MP बृजलाल ने कहा कि लालू यादव सजा काट चुके हैं. वे भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं. चारा घोटाला उनके नाम से जाना जाता है. उन्हें ऐसी बातें करने में शर्म आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एनडीए जीतेगी और बिहार में विकास की गाथा लिखेगी.
केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 20 साल से विकास की लहर है. तेजस्वी यादव सपने देख रहे हैं, लेकिन उनके सपने पूरे नहीं होंगे. लालू और तेजस्वी ‘मन की बात’ करते हैं, लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया है. विकास की राजनीति न करने वालों को जनता फिर से नकारेगी.
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “लालू यादव ने दो कारणों से अपनी Political नाव डुबो ली है-पहला, भ्रष्टाचार और दूसरा, ‘राजा का बेटा राजा’ की मानसिकता. वे अपने बेटे तेजस्वी को Chief Minister की गद्दी सौंपना चाहते हैं, जो जनता को पसंद नहीं. इंडी गठबंधन और राजद-कांग्रेस हताशा में हैं. इस तरह के भ्रम फैलाकर वे अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
Supreme Court: 'किसी व्यक्ति का घटनास्थल पर रहना ही गैरकानूनी भीड़ में शामिल होना नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने 7 दिशानिर्देश जारी करते हुए सुनाया अहम फैसला
Madhya Pradesh: स्कूल से लौट रही नाबालिग को खेत में खींच ले गया मुस्लिम युवक, किया उसके साथ ये घिनौना काम, फिर चीखे सुनकर...
क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को घरेलू क्रिकेट खेलने की जरूरत? मनोज तिवारी ने किया बड़ा खुलासा
RPSC AE Preliminary Exam 2025: Question Papers Released for Download
पूरे लाव-लश्कर के साथ भारत पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, जानिए PM मोदी से किन गहन मुद्दों पार होगी बातचीत