मुंबई, 12 मई . टेस्ट मैच से संन्यास की घोषणा के बाद भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली पहली बार सामने आए. विराट के साथ उनकी पत्नी, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं. पपराजी के सवालों को नजरअंदाज करते हुए दोनों आगे बढ़ गए.
सामने आई तस्वीरों में विराट और अनुष्का हाथों में हाथ डाले दिखाई दिए.
एयरपोर्ट पर अनुष्का और विराट सादगी लेकिन कूल अंदाज में नजर आए. अनुष्का डेनिम पैंट के साथ ओवरसाइज पिंक शर्ट में थीं, तो वहीं विराट ऑफ व्हाइट शर्ट-पैंट और व्हाइट शूज में दिखे. दोनों आंखों पर सनग्लासेज लगाए हुए थे.
उल्लेखनीय है कि शनिवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की, जिसमें उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपने जुनून, इस प्रारूप से मिली सीख और अपने 14 साल के शानदार सफर को साझा किया.
विराट ने अपने पोस्ट में लिखा, “14 साल पहले मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में ब्लू कैप पहनी थी. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे ऐसी यात्रा पर ले जाएगा. इसने मुझे परखा, मुझे गढ़ा और ऐसी सीख दी जो मैं जीवनभर साथ रखूंगा.”
कोहली ने कहा, “सफेद जर्सी में खेलने में कुछ खास है. ये एक शांत, लंबा और धैर्य से भरा सफर होता है. ये छोटे-छोटे पल जो कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं. अब जब मैं इस फॉर्मेट से विदा ले रहा हूं, तो मन भारी है लेकिन अंदर से सही लग रहा है. मैंने टेस्ट क्रिकेट को अपना सब कुछ दिया, और इसने मुझे उससे कहीं ज्यादा लौटाया.”
कोहली ने पोस्ट में आगे लिखा, “मैं कृतज्ञता से भरा हुआ हूं. इस खेल के लिए, उन सभी साथियों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया, और हर उस व्यक्ति के लिए जिन्होंने मुझे इस सफर में सराहा. हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कान के साथ याद करूंगा.”
उनके इस फैसले से प्रशंसक हैरत में हैं और उनकी पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आए.
एक यूजर ने लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में आपके योगदान को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. शुक्रिया चैंप.”
दूसरे ने लिखा, “टेस्ट क्रिकेट आपको हमेशा याद रखेगा, विराट कोहली.”
वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा, “ऐसे शानदार टेस्ट करियर के लिए आपको बधाई! आपको खेलते हुए देखना याद आएगा.”
–
एमटी/केआर
You may also like
12 मई से इन 3 राशियों की सबर जाएगी फूटी किस्मत, विघ्नहर्ता हर लेंगे सारे दुख और संकट
जीवन के सफर में हमेशा मध्यम मार्ग अपनाना चाहिए: दीपक कामड़े
पिकअप पलटी, दो कमार महिलाओं की दर्दनाक मौत
भारत-पाकिस्तान युद्ध की स्थिति में घायल नागरिकों से की मुलाकात, उपचार की स्थिति का लिया जायज़ा
जम्मू प्रांत में युवा विंग को मजबूत करने के लिए वाईएनसी ने अहम बैठक की