रांची, 9 नवंबर . Jharkhand की राजधानी रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र में Sunday को एक प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिशनर सपन दास की गला रेतकर हत्या कर दी गई. 45 वर्षीय सपन पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे, जो पिछले सात सालों से बुढ़मू के मतवे गांव में किराए के मकान में रहकर डॉक्टर के तौर पर प्रैक्टिस करते थे.
Police के मुताबिक, Sunday सुबह करीब नौ बजे दो युवक सपन दास के घर पहुंचे. उन्होंने थोड़ी देर बातचीत के बाद अचानक उन पर हमला कर दिया. एक ने सपन दास को पकड़ा, जबकि दूसरे ने धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया. अधिक खून बहने से सपन दास की मौके पर ही मौत हो गई.
हत्या के बाद दोनों आरोपी भागने लगे, लेकिन स्थानीय लोगों ने पीछा कर एक आरोपी को पकड़ लिया. बताया गया कि वह नशे की हालत में था. Police ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
बुढ़मू थाना प्रभारी नवीन शर्मा ने बताया कि हत्या की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है और फरार सहयोगी की तलाश जारी है. Police ने घटनास्थल से खून से सने कपड़े और हथियार बरामद किए हैं. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रांची रिम्स भेज दिया गया है.
ग्रामीणों के अनुसार, सपन दास गांव में ‘बंगाली डॉक्टर’ के नाम से मशहूर थे. वे पिछले छह-सात सालों से किराए के मकान में रहकर मरीजों का इलाज करते थे और गरीबों से नाममात्र की फीस लिया करते थे. सरलता और सेवा भाव के कारण ग्रामीणों में वे बेहद लोकप्रिय थे.
घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों ने हत्या को निर्मम और अमानवीय बताया है. Police मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों के बीच किसी पुरानी रंजिश या लेनदेन विवाद की भी जांच की जा रही है.
–
एसएनसी/एबीएम
You may also like

मुंबई में बनेगा 70 किमी अंडर ग्राउंड रोड नेटवर्क, जानिए एयरपोर्ट से लेकर बुलेट ट्रेन तक कहां- कैसे होगा कनेक्ट

तुला राशिफल 10 नवंबर 2025: पैसों के लेनदेन में रहें सतर्क, चतुराई से सुधरेंगे हालात

85 महिलाओंˈ से एक साथ फ्लर्ट कर रहा था बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड के सामने ऐसे खुली पोल﹒

Versova Dahisar Coastal Road: डबल एलिवेटेड, खाड़ी के नीचे टनल से होकर जाने वाली सड़क, मुंबई में 22 KM लंबी कोस्टल रोड बनेगी, रूट कहां से शुरू?

कनाडा में पढ़ने जा रहे हैं, कहीं आपका कॉलेज फर्जी तो नहीं? इन 6 तरीकों से खुद लगाएं पता




