Kanpur, 3 अक्टूबर . ऑस्ट्रेलिया ए क्रिकेट टीम ने ग्रीन पार्क स्टेडियम, Kanpur में India के खिलाफ खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में जीत हासिल की. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था.
Saturday को खेले गए मुकाबले में India ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. India की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह 1 और प्रियांश आर्या 0 पर आउट हुए. कप्तान श्रेयस अय्यर भी नहीं चले और 8 रन पर आउट हो गए.
एशिया कप 2025 के खिताबी मुकाबले में India की जीत के नायक रहे तिलक वर्मा ने 122 मैच में 94 रन की पारी खेली. वर्मा ने 4 छक्के और 5 चौके लगाए. रियान पराग ने भी 54 गेंद पर 58 रन की पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों की बदौलत India ए ने 45.5 ओवर में 246 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया के लिए जैक एडवर्ड्स ने 4, विल सदरलैंड-तनवीर सांगा ने 2-2 विकेट लिए.
247 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 5.5 ओवर में बिना नुकसान के 48 रन बना लिए थे. इसके बाद वर्षा के कारण मैच करीब तीन घंटे तक बाधित रहा. डकवर्थ लुईस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया ए की टीम को 25 ओवर में 160 रनों का लक्ष्य मिला.
कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज मैकेंजी हार्वे (70) और कूपर कोनोली (50) की अर्धशतकीय पारी ने 16.4 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. एकमात्र विकेट फ्रेजर का गिरा, वे 20 गेंदों पर 36 रन बनाकर निशांत सिंधु का शिकार बने. जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के रोमांच को जिंदा रखा है. पांच अक्टूबर को सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला जाएगा.
–
पीएके
You may also like
नेतन्याहू बोले- अगले कुछ दिनों में सभी बंधकों की वापसी की उम्मीद, इजराइल एक बड़ी उपलब्धि के कगार पर
60 महिलाओं को निर्विवादित वरासत, दिव्यांग प्रमाणपत्र एवं पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र किये गए प्रदान
पदाधिकारियों व विचार परिवार की शक्ति से भाजपा जीतेगी एमएलसी चुनाव : सन्तविलास शिवहरे
एसडीएम सदर ने लेखपालों को दिए सख्त निर्देश, आवेदकों को समय पर मिले सभी सेवाओं का लाभ
कन्नौज: नरेंद्र कुमार झा जिले के नए जनपद एवं सत्र न्यायाधीश