मीरा-भायंदर, 14 सितंबर . Maharashtra के मीरा-भायंदर शहर में ‘बेटी है तो कल है’ महिलाओं और बेटियों के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में बिहार से आए कई नेताओं ने भाग लिया, जिनमें Union Minister चिराग पासवान और सीतामढ़ी से जदयू देवेश चंद्र ठाकुर प्रमुख रूप से शामिल हुए.
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बेटियों की भूमिका को सम्मान देना और महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था.
Union Minister चिराग पासवान ने कहा, “मैं यह संदेश देना चाहता हूं कि अगर महिलाएं और लड़कियां हैं, तो हम हैं. वे सृष्टि का सार हैं.”
कार्यक्रम के बाद बिहार विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए कहा, “हम बिहार में चुनाव की दहलीज पर खड़े हैं. आज यहां, मैंने बिहार के कई लोगों से मुलाकात की और उनसे चुनाव के दौरान घर लौटने और एक ऐसी Government चुनने का आग्रह किया जो वास्तव में जवाबदेह हो. बिहार के कई राजनेताओं ने हमें जाति और धर्म के नाम पर बांट दिया है, जिससे राज्य बर्बाद हो गया है. इस बार, एनडीए 225 से अधिक सीटों के साथ बिहार में Government बनाएगा.”
सांसद देवेशचंद्र ठाकुर ने कहा, “नारी जाति का सम्मान करो, इसी से सृष्टि बनी है और इसी से सृष्टि चलती रहेगी. यही इस कार्यक्रम का असली सार है.”
उन्होंने आगे कहा कि यह एक बहुत अच्छा कार्यक्रम है, जो बिहार में भी वर्षों से चल रहा है. मैं खासतौर पर इसी कार्यक्रम के लिए आया हूं और बिहार की महिलाओं व आयोजकों को धन्यवाद देता हूं.
उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा, “इस बार बिहार में एनडीए की एकतरफा Government बन रही है. Chief Minister पद के लिए नीतीश कुमार ही चेहरा होंगे और उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा.”
देवेश चंद्र ठाकुर ने भी चुनाव को लेकर आत्मविश्वास जताते हुए कहा कि इस बार एनडीए 100 प्रतिशत जीत दर्ज करेगी और पहले से कहीं अधिक ताकत से सत्ता में लौटेगी.
पत्रकारों से बातचीत में देवेश चंद्र ठाकुर ने वोट चोरी के पुराने आरोपों पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आज से 20 साल पहले वोट चोरी कौन करता था, ये बात जनता भली-भांति जानती है.
देवेश चंद्र ठाकुर ने चिराग पासवान की तारीफ की. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान एक उभरते हुए युवा नेता हैं और हमें गर्व है कि वे India Government में मंत्री हैं.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
11 चौके 4 छक्के और 94 रन! Richa Ghosh ने SA-W के खिलाफ सेंचुरी से चूककर भी रचा इतिहास, एक साथ तोड़ कई महारिकॉर्ड
अपने इस अंग में खीरे डाल कर बेच` रहा था लड़का देखते ही हो जाएगी उल्टी देखकर सबके उड़ गए होश
गाजीपुर इलाके में बाइक सवारों ने धक्का मारकर छीना आईफोन चार दिन बाद लिखा गया मुकदमा
'सीजफायर से डरते हैं पुतिन', यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताई रूस की रणनीति
सीएम धामी की वित्त मंत्री सीतारमण से मुलाकात, उत्तराखंड को मिले सहयोग के लिए जताया आभार