धनबाद, 13 अक्टूबर . Jharkhand के धनबाद जिले की Police ने Dubai में बैठकर Jharkhand में अपराध का नेटवर्क चला रहे गैंगस्टर प्रिंस खान गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें प्रिंस का राइट हैंड सैफी उर्फ मेजर भी शामिल है.
धनबाद के एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि प्रिंस खान गैंग के लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से धनबाद पहुंचे हैं. इसी इनपुट पर विशेष टीम गठित की गई, जिसने राजगंज थाना क्षेत्र से कुछ अपराधियों को पकड़ा. इसके बाद उनकी निशानदेही पर गिरोह से जुड़े ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो अपराध की योजनाएं बनाते थे और हथियार से लेकर फंड मैनेज करने तक का काम करते थे.
गिरफ्तार आरोपियों में शूटर सूरज टांडी (संबलपुर), आशीष कुमार सिंह (जमशेदपुर), तौकीर राजा (वासेपुर) और लकी विशाल (जमशेदपुर) शामिल हैं. इनके अलावा गिरोह के साजिशकर्ता और वित्तीय संचालक अफरीदी राजा (वासेपुर), पवन कुमार सिंह (वासेपुर), ऋतिक कुमार विश्वकर्मा (कतरास), विक्रम कुमार साव, अमन कुमार गुप्ता, आकाश कुमार वर्णवाल, तौकिल अंसारी और अभिषेक पांडे को भी गिरफ्तार किया गया.
Police ने आरोपियों के कब्जे से 1 देसी पिस्तौल, 1 देसी कट्टा, 3 जिंदा गोलियां, 2 देसी बम, 31,970 रुपए नगद, 2 मोटरसाइकिलें और 7 स्मार्टफोन जब्त किए.
एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से जुड़े कई प्राथमिकी विभिन्न थानों में दर्ज हैं. गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने गैंग के बारे में अहम जानकारी दी है. प्रिंस खान के इन गुर्गों ने जिन व्यवसायियों से वसूली की है और जितनी वारदातें अंजाम दी हैं, उसके बारे में भी Police को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं.
प्रिंस खान Jharkhand का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर है, जिसने पिछले चार साल से Dubai में पनाह ले रखी है. Jharkhand Police के आग्रह पर उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है. कई हत्याओं और रंगदारी की घटनाओं की जिम्मेदारी वह वीडियो जारी करके लेता है.
–
एसएनसी/पीएसके
You may also like
श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालु चश्मे में हिडन कैमरा के साथ पकड़ाया
कलकत्ता हाई कोर्ट ने भाजपा सांसद और विधायक पर हमले को लेकर राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की
रांची में बाइक चोर गिरोह के 15 सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 22 मोटरसाइकिलें बरामद
अमृतसर: एसएसओसी ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, पाकिस्तान से आई हथियारों की खेप बरामद
IPL 2025: नीलामी से पहले गुजरात टाइटन्स इन 5 खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज