वाराणसी, 7 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आएंगे. इस दौरान पीएम मोदी काशी वासियों को 44 परियोजनाओं की सौगात देंगे, जो करीब 3900 करोड़ की बताई जा रही है.
मंडलायुक्त (वाराणसी) कौशल राज शर्मा ने समाचार एजेंसी को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के लिए तैयारी चल रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रैली स्थल पर आ चुके हैं और उनके निर्देशन प्राप्त हो चुके हैं.
रैली और कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं. साथ ही जिन प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास होना है, उन्हें भी अंतिम रूप से फाइनल किया जा रहा है. विभिन्न विभागों को सौंपी गई जिम्मेदारियां भी निर्बाध रूप से पूरी की जा रही हैं. 11 अप्रैल से पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी.
उन्होंने आगे कहा कि अब की बार के प्रोजेक्ट्स में वाराणसी और उसके आसपास के जिलों को भी शामिल किया गया है. वाराणसी मंडल के कुछ बड़े इलेक्ट्रिसिटी इन्फ्राटेक्चर के कार्य भी इसमें शामिल किए गए हैं, इसलिए वाराणसी के साथ-साथ आसपास के जिले के लोग भी इसमें शामिल होंगे. 30 से 50 हजार लोगों की व्यवस्था की जा रही है.
उन्होंने आगे कहा कि 44 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाना है. जिनमें 1600 करोड़ रुपये के 19 प्रोजेक्ट हैं, जिनका लोकार्पण होना है. वहीं, इन्फ्राटेक्चर के 25 बड़े प्रोजेक्ट हैं, जिनका शिलान्यास किया जाना है, जो करीब 2600 करोड़ रुपये के हैं.
उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए कार्यक्रम का स्थान शहर के बाहर रिंग रोड पर रखा गया है, ताकि लोगों को आने-जाने में कम समय लगे. सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच सारे कार्यक्रम आयोजित हो जाएंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आने वाले लोग गर्मी बढ़ने से पहले ही अपने घर पहुंच जाएंगे.
कार्यक्रम में जर्मन हैंगर का प्रयोग करते हुए बकायदा पीने के पानी की व्यवस्थाएं, ह्यूमिडिफायर और सीलिंग फैंस की व्यवस्थाएं की जा रही है, ताकि लोगों को कम से कम वहां पर गर्मी महसूस हो. पार्किंग स्थल भी रैली के पास ज्यादा बनाए गए हैं.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
सप्ताह में एक बार पेट की सर्विसिंग जरूर करें। ये बीमारी रहेगी कोसों दूर ⁃⁃
मिल गया जवाब: पहले मुर्गी आई या अंडा, इस सवाल का पक्का जवाब मिल गया ⁃⁃
प्रसन्ना शंकर और पत्नी के बीच विवाद: बेवफाई के आरोप और तलाक की लड़ाई
'मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगे?' पढ़ें सिविल सर्विस एग्जाम के 15 विचित्र सवाल ⁃⁃
Chhorii 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें फिल्म की कहानी और कास्ट के बारे में