कोलकाता, 4 अप्रैल . पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शुक्रवार को समाप्त बजट सत्र में संसद में पारित वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 का विरोध किया है. उन्होंने केंद्र में सत्ता परिवर्तन के बाद विधेयक को पलटने की बात कही है. पूर्व भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने शुक्रवार को इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भी तृणमूल सरकार गिरने वाली है.
लॉकेट चटर्जी ने से कहा, “बहुत बड़ा स्कैम करने के बाद भी ममता बनर्जी के पास बहुत हिम्मत है. उनकी खुद की पार्टी में इतनी समस्या है, वह भारत सरकार चलाएंगी और उसके बाद संशोधन होगा? यह बात वह किसे बता रही हैं?”
उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल की जनता जान चुकी है कि ममता बनर्जी की सरकार भ्रष्ट है. उन्होंने 26,000 लोगों की नौकरी खा ली. लोगों की नौकरी जाने के लिए वह खुद जिम्मेदार हैं. वहीं, 2026 के बंगाल चुनाव में जनता तृणमूल सरकार को उखाड़ फेंकेगी.”
राज्य के स्कूल भर्ती घोटाले से जुड़े कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बरकरार रखने के फैसले पर भाजपा नेता ने कहा, “यह पश्चिम बंगाल के लिए काला दिन है. इसे इतिहास में लिखा जाएगा. प्रदेश में करीब 26,000 लोगों की नौकरी चली गई. इसमें 26,000 परिवार शामिल हैं. ऐसे में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से, ममता बनर्जी ने 26,000 परिवारों की हत्या की है. उन्हें पता है कि उन्होंने भ्रष्टाचार किया है. अब सरकार के ऊपर प्रश्न उठेगा. इसे दबाने के लिए काफी प्रयास किया गया.”
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के ममता बनर्जी को हिटलर कहने पर लॉकेट चटर्जी ने कहा, “सभी को पता है कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की जनता के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है. इसके बाद वह भाजपा और सीपीएम पर आरोप लगा रही हैं. आरजी कर अस्पताल मामले में भी ऐसा देखा गया. लेकिन, अब वह बच नहीं पाएंगी. पश्चिम बंगाल की जनता उन्हें जवाब देगी.”
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
धामी सरकार ने जारी की दूसरी सूची, 18 पार्टी नेताओं को मिला दायित्व
वाह ठाकुर! लॉर्ड शार्दुल की छह गेंदों ने हारी बाजी पलट दी, ये ओवर बना मुंबई के लिए काल
जानिए क्यों रश्मिका के ट्रेनर उनसे खुश नहीं हैं
IPL 2025: CSK vs DC मैच के दौरान खिलाड़ी अपने नाम कर सकते हैं ये खास उपलब्धि
Ujjai News: उज्जैन में सिंहस्थ 2028 के लिए अभी से तैयारी शुरू, प्रयागराज महाकुंभ से सीख लेकर हो रहे इंतजाम