चंडीगढ़, 25 अगस्त . आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने संविधान संशोधन विधेयक को विपक्ष के खिलाफ बड़ी साजिश बताया है. उनके मुताबिक जहां भी दूसरी पार्टियों की सरकार है उन्हें अस्थिर करने के लिए ही संविधान (130वां) संशोधन विधेयक लाया जा रहा है.
दावा किया कि संविधान संशोधन बिल भाजपा को मनमर्जी से सरकार बनाने और विपक्षी दलों की सरकारों को गिराने की शक्ति देना है.
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा तानाशाही रवैया अपनाकर अपनी मर्जी से सरकारें बनाना और गिराना चाहती है. नया संविधान संशोधन बिल भी इसी रणनीति का हिस्सा है.
अनुराग ढांडा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दिल्ली में ‘आप’ सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने दिल्ली में अपनी सरकार बनाने के लिए अरविंद केजरीवाल के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज कराए, ताकि वे Chief Minister पद से इस्तीफा दे दें. आज लोग जेल से अरविंद केजरीवाल के शासन को याद कर रहे हैं. रेखा गुप्ता जेल में नहीं हैं, फिर भी प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ रही है, सीवर का पानी सड़कों पर बह रहा है, अपराध बढ़ रहे हैं, कॉलोनियों में पानी की किल्लत है, और बिजली कटौती हो रही है. सतेंद्र जैन को जेल में रखा गया, लेकिन सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि अपराध दर में वृद्धि, पानी की किल्लत, और बिजली की अनियमित आपूर्ति ने दिल्ली वासियों का जीना मुहाल कर दिया है. बसों में मार्शल की व्यवस्था समाप्त हो चुकी है, और मोहल्ला क्लिनिक बंद हो रहे हैं. सीएम रेखा गुप्ता के प्रशासन में दिल्ली बदहाल हो चुकी है.
अनुराग ढांडा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा न देकर भाजपा की साजिश को नाकाम कर दिया. अगर केजरीवाल इस्तीफा दे देते, तो भाजपा अन्य विपक्षी शासित राज्यों में भी यही रणनीति अपनाती. भाजपा का मकसद तानाशाही स्थापित करना है. दिल्ली की जनता अब भाजपा के इस कुशासन से त्रस्त है और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार की वापसी चाहती है, जो जनहित में काम करती थी.
–
एकेएस/केआर
You may also like
शेखर सुमन ने अपनी पहली फिल्म 'उत्सव' को किया याद, रेखा को कहा 'धन्यवाद'
'मारीसन' फेम वडिवेलु के साथ प्रभु देवा बनाएंगे फिल्म, शूटिंग हुई शुरू
एसटी हसन का तंज, भाजपा सिर्फ धर्म की राजनीति करती है
बिहार एसआईआर: 7.24 करोड़ मतदाताओं में से 99.11 प्रतिशत के दस्तावेज मिले : चुनाव आयोग
Nothing Phone 3: लॉन्च के 1 महीने बाद ही हुआ ₹30,699 सस्ता! इस फोन में कूट-कूटकर भरे हैं फीचर्स