Patna, 5 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जल्द ही तिथियों की घोषणा होने की उम्मीद है. चुनाव से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजियों का दौर जारी है. इस बीच भाजपा, राजद के शासनकाल को जंगलराज बताते हुए हमलावर है. बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने राजद को घेरते हुए विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला.
उन्होंने Sunday को मीडिया से बातचीत में कहा, “तेजस्वी यादव को शहाबुद्दीन के जमाने की तरह बैलेट लूटने की आदत है. आजकल वह होता नहीं है. अब आमतौर पर ईवीएम से वोट होता है और आम नागरिक वोट देता है. ऐसे में जब तक बिहार में आम नागरिक वोट देगा, तब तक तेजस्वी यादव का सूपड़ा साफ होगा.”
सांसद संजय जायसवाल ने आगे कहा कि राजद शासनकाल के विषय में हर कोई जानता है. अपहरण और हत्या की घटनाएं होती थीं, और इतिहास में पहली बार हुआ था कि Chief Minister आवास में अपहरण के पैसे वसूले जाते थे. यह बात इस देश का प्रत्येक नागरिक जानता है.
इधर, तेजस्वी यादव द्वारा Chief Minister नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर सवाल उठाए जाने को लेकर जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के सामाजिक, आर्थिक, Political स्वास्थ्य को ठीक किया है.
उन्होंने तेजस्वी यादव को सलाह देते हुए कहा कि नीतीश कुमार को छोड़कर अपने पितृधर्म का पालन करें. पिता की सेवा करें. अपने पिता का स्वास्थ्य ठीक करें. किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. लालू यादव का न Political स्वास्थ्य अच्छा है, न शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा है, इसलिए पहले अपने घर की चिंता करें. नीतीश कुमार की राजनीति ने पिता और पुत्र की राजनीति ध्वस्त कर दी है.
उन्होंने तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा कि पेट में दर्द हो तो सिर दर्द की दवा नहीं खानी चाहिए. नीतीश कुमार की चिंता छोड़कर अपने पिता पर ध्यान देना चाहिए.
–
एमएनपी/एसके
You may also like
Nokia 800 Tough का नया वर्जन जल्द हो सकता है लॉन्च, छह साल बाद मिलेगा अपग्रेड
Lawrene Bishnoi: कनाडा में तीन जगह लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कराई फायरिंग, कलाकारों से वसूली को बताया कारण, बीते दिनों ही गिरोह को आतंकी संगठन घोषित किया गया था
तेज रफ्तार पिकअप और एम्बुलेंस की भिड़ंत, चालक की मौके पर मौत
दार्जिलिंग में तबाही, 12 घंटे में 261 मिमी बारिश से कई जगह पहाड़ धंसा, अब तक 20 की मौत; आज उत्तर बंगाल जाएंगी ममता बनर्जी
Salary Hike: 15 साल बाद सरकारी कर्मचारियों के वेतन में भारी बढ़ोतरी, सरकार का अहम ऐलान