Next Story
Newszop

जबलपुर : भाजपा का स्थापना दिवस, 967 बूथ पर फहराया जाएगा पार्टी ध्वज

Send Push

जबलपुर, 5 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 6 अप्रैल को स्थापना दिवस मना रही है. इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दिन बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और पार्टी का ध्वज भी फहराया जाएगा. जबलपुर के 967 बूथ पर 13 अप्रैल तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

भाजपा जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने बताया कि 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का 45वां स्थापना दिवस है. वर्ष 1980 में स्थापित हुई भारतीय जनता पार्टी एक छोटे से राजनीतिक दल के रूप में कार्य प्रारंभ करते हुए आज विश्व की सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन गई है. इसके पीछे हमारे अनेक वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का त्याग, परिश्रम और वर्तमान नेतृत्व की दूरगामी सोच है.

उन्होंने बताया कि इस बार भारतीय जनता पार्टी के संगठन ने तय किया कि 6 अप्रैल को प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने घरों और महानगर के सभी 967 बूथों पर पार्टी का ध्वज फहराएंगे. इसके अलावा सेल्फी लेकर ‘हैशटैग बीजेपी फॉर विकसित भारत’ के साथ पोस्ट करेंगे.

उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के बूथ अध्यक्ष पार्टी का ध्वज बूथ केंद्र पर फहराएंगे. साथ ही भारत माता, दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण करेंगे. कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना से लेकर आज तक की विकास यात्रा पर चर्चा की जाएगी. 7 अप्रैल को सभी 967 बूथों पर प्राथमिक सदस्यों का सम्मेलन आयोजित होगा. 8 और 9 अप्रैल को पार्टी के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन विधानसभा स्तर पर आयोजित होना है. इसमें पार्टी के वक्ता भाजपा की चुनावी सफलता, संगठनात्मक विस्तार, भारतीय राजनीति में लाए गए परिवर्तन और प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के साथ ‘विकसित भारत’ की ओर यात्रा जैसे विषयों पर सम्मेलन आयोजित होंगे.

जिला अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा 7 से 13 अप्रैल तक ‘बस्ती चलो अभियान’ कार्यक्रम का आयोजन करेगी. इसमें सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक, मंत्री, महापौर आदि चिन्हित बस्तियों में जाएंगे और तीन दिनों तक प्रतिदिन 8-8 घंटे समय बिताकर कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करेंगे. इस अभियान में प्रमुख रूप से बूथों पर बैठक, मठ-मंदिरों में स्वच्छता अभियान, जल स्रोतों के संरक्षण और संवर्धन कार्य, योजनाओं के लाभार्थियों से भेंट, आपातकाल और मीसा बंदियों एवं कारसेवकों से मुलाकात कर उनका सम्मान करेंगे.

सोनकर ने बताया कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को उनकी प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया जाएगा. आंगनबाड़ी केंद्रों और अनुसूचित जाति बस्तियों के स्कूल परिसरों की सफाई एवं सामुदायिक सुविधाओं का रखरखाव जैसे कार्य भी किए जाएंगे.

एसएनपी/एबीएम

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now