New Delhi, 2 नवंबर . भारतीय एथलीट्स ने बहरीन के मनामा में आयोजित एशियन यूथ गेम्स 2025 में 48 पदक अपने नाम किए. यह चैंपियनशिप के इतिहास में India का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. Prime Minister Narendra Modi ने खिलाड़ियों को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहा है.
पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “हमारे युवा एथलीट्स ने एशियन यूथ गेम्स 2025 में अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 48 पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. इस दल को बधाई. उनका जुनून, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत साफ दिखाई दे रही है. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.”
खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने लिखा, “पिछले 11 वर्षों में मोदी Government के खेलों पर अटूट ध्यान ने हमारे एथलीट्स को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने और पूरे विश्व में India का गौरव बढ़ाने के लिए सशक्त बनाया है.”
दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने ‘एक्स’ पर लिखा, “हमारे युवा एथलीट्स ने एशियन यूथ गेम्स 2025 में इतिहास रच दिया है. 48 पदक जीतकर और छठा स्थान हासिल करके, India ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. उनकी यह यात्रा साहस और विश्वास की कहानी है. यह अनुशासन से गढ़े सपनों और दृढ़ निश्चय से परिभाषित संकल्प की मिसाल है. हर पदक उनके जज्बे की ताकत और एक अजेय India के वादे का प्रतीक है. यह ऐतिहासिक सफलता आने वाली पीढ़ियों को और बड़े सपने देखने, और अधिक मेहनत करने तथा तिरंगे को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रेरणा दे.”
India एशियन यूथ गेम्स 2025 में 13 गोल्ड, 18 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज मेडल के साथ छठे पायदान पर रहा.
मेडल टैली में चीन सबसे ऊपर रहा, जिसने 147 मेडल अपने नाम किए. इनमें 63 गोल्ड, 49 सिल्वर और 35 ब्रॉन्ज मेडल रहे. वहीं, उज्बेकिस्तान 81 मेडल (37 गोल्ड, 16 सिल्वर और 28 ब्रॉन्ज) के साथ दूसरे स्थान पर रहा.
तीसरे स्थान पर मौजूद कजाकिस्तान ने कुल 93 मेडल अपने नाम किए. इनमें 24 गोल्ड, 29 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज मेडल रहे.
–
आरएसजी
You may also like

नोएडा सेक्टर-56 के लोगों को नहीं मिल रहा पानी, दिवाली से पहले शुरू हुआ जल संकट अब तक बरकरार

उत्तर प्रदेश: पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह कौन हैं, जो अपने विवादित बयान से चर्चा में हैं

मध्य प्रदेश : डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने सीएचसी का किया निरीक्षण, बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश

IND W vs SA W Final: बल्ले के बाद गेंद से भी शेफाली ही 'तारणहार', बल्लेबाजों को फंसाया जाल में

Bombay High Court Stenographer Recruitment: Apply Now for 12 Positions




