New Delhi, 2 सितंबर . श्रीलंका के खिलाफ दो वनडे मैचों की घरेलू सीरीज गंवाने के बाद जिम्बाब्वे का अगला लक्ष्य तीन टी20 सीरीज में मेहमान टीम को पटखनी देना है. टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. सीनियर खिलाड़ी ब्रेंडन टेलर और सीन विलियम्स की टीम में वापसी हुई है.
जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे अनुभवी बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर को टेस्ट और वनडे के बाद टी20 टीम में भी मौका दिया है. टेलर के आने से टी20 फॉर्मेट में जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी मजबूत हुई है. टेलर ने अपना आखिरी टी20 अप्रैल 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था.
सीन विलियम्स को भी टी20 टीम में जगह दी गई है. विलियम्स ने अपना आखिरी टी20 मई 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.
टेलर और विलियम्स के अलावा तेज गेंदबाज ब्रैड इवांस और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज तदीवानाशे मारुमानी की टीम में वापसी हुई है.
टीम की कमान सिकंदर रजा के हाथ में है. रजा ने वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. पहले वनडे में 92 रन बनाने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने दूसरे वनडे में 55 गेंद पर नाबाद 59 रन की पारी खेली थी.
सिकंदर रजा की कप्तानी वाली जिम्बाब्वे टी20 सीरीज में श्रीलंका को चौंका सकती है. जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के मैच 3, 6 और 7 सितंबर को खेले जाएंगे. सभी मैच हरारे में खेले जाएंगे.
श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच अब तक छह टी20 मैच हुए हैं. पांच मैचों में श्रीलंका को जीत मिली है, जबकि 1 मैच जिम्बाब्वे जीती है.
टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम :
सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ब्रैड इवांस, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर), सीन विलियम्स
–
पीएके/एएस
You may also like
सांप- मगरमच्छों को खिलौने की तरह झूमा रहे लोग, जानिए तेजा दशमी पर कहां दिखा ऐसा नजारा
बीसीए के अधीन हुआ राजगीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बिहार सरकार को दिया धन्यवाद
'या फिर बिल उनके पास भेज...', सोनाक्षी सिन्हा ने बिना इजाजत फोटो इस्तेमाल करने पर ब्रांड वेबसाइट्स को लताड़ा
इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायाधीशों के लिए ये 26 नाम, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र से की सिफारिश
बालिका का अपहरण कर जबरन धर्म परिवर्तन करा निकाह कराने वाला मौलवी सहित तीन गिरफ्तार