ईटानगर, 22 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. Monday को उन्होंने 5,100 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इस कार्यक्रम के बाद Prime Minister मोदी ने ईटानगर में व्यापारियों और उद्यमियों से बातचीत की.
Prime Minister Narendra Modi ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “व्यापारियों और उद्यमियों ने GST सुधारों और GST बचत उत्सव के शुभारंभ की सराहना की. उन्होंने बताया कि इन पहलों से मत्स्य पालन, कृषि और अन्य स्थानीय उद्यमों जैसे प्रमुख क्षेत्रों को कैसे लाभ होगा. मैंने गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने और India में निर्मित उत्पादों को खरीदने की प्रबल भावना को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया.”
इससे पहले, उन्होंने ईटानगर के इंदिरा गांधी पार्क में एक प्रदर्शनी का दौरा किया. Prime Minister मोदी ने व्यापारियों से बातचीत की और GST सुधार पर उनके विचार जाने. इस दौरान, पीएम मोदी ने प्रदर्शनी में रखे गए स्थानीय उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी ली.
पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, “आज सूर्योदय के साथ ही GST बचत उत्सव की शुरुआत के साथ India की आर्थिक यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ गया और, उगते सूरज की खूबसूरत धरती अरुणाचल प्रदेश से बेहतर जगह और क्या हो सकती है?”
अपनी पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, “ईटानगर में, मैं स्थानीय व्यापारियों और खुदरा विक्रेताओं से मिला, जिन्होंने सुगंधित चाय, स्वादिष्ट अचार, हल्दी, बेकरी उत्पाद, हस्तशिल्प और अन्य उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की. उन्होंने GST सुधारों पर खुशी जताई. साथ ही, उन्हें ‘गर्व से कहो यह स्वदेशी है’ के पोस्टर भी दिए, जिन्हें उन्होंने उत्साहपूर्वक अपनी दुकानों पर लगाने के लिए कहा.”
Monday को पीएम मोदी ने ईटानगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनता से मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलवाई और ‘GST बचत उत्सव’ में हिस्सा लेने की अपील की.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “बहुत बड़ी संख्या में माताएं-बहनें आई हैं, मैं आपको GST बचत उत्सव की बधाई दूंगा. नेक्स्ट जनरेशन GST रिफॉर्म का बहुत बड़ा फायदा उन्हें ही मिलने वाला है. आपको अब हर महीने घर के बजट में बहुत राहत मिलने वाली है. किचन का सामान हो, बच्चों की पढ़ाई की चीजें हों, जूते-कपड़े हों, अब ये और सस्ते हो गए हैं.”
–
डीसीएच/
You may also like
#Draft: Add Your Title
भावांतर योजना: सोयाबीन फसल के पंजीयन के लिए प्राथमिक सहकारी समिति स्तर पर 147 केंद्र स्थापित
महिला पर सांप का हमला: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
Tax Inspector Vacancy 2025: ग्रेजुएट के लिए निकली स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर की 300+ वैकेंसी, 17 अक्टूबर तक भरें फॉर्म
मणिपुर में नई सरकार गठन की प्रक्रिया तेज, बीजेपी विधायक दिल्ली पहुंचे