मेदिनीपुर, 10 अगस्त . पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर शहर के धर्मा इलाके में Sunday को जिला भाजपा की ओर से रक्षाबंधन पर्व का आयोजन किया गया. इस बार यह त्योहार केवल भाई-बहन के रिश्ते तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें ‘अभया को न्याय दो’ का संदेश जुड़ा था.
भाजपा सूत्रों के अनुसार, Saturday को कोलकाता में नबन्ना अभियान के दौरान हुए हंगामे में पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज में अभया की मां घायल हो गई थीं. इसी घटना के खिलाफ विरोध जताने के लिए भाजपा ने रक्षाबंधन पर्व को विरोध दिवस के रूप में मनाया.
इस आयोजन में कीर्तन के साथ-साथ रक्षाबंधन का पारंपरिक उत्सव भी मनाया गया. लेकिन, इसके जरिए अभया को न्याय दिलाने का भी संदेश दिया गया.
इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष शंकर गुचैत समेत अन्य पार्टी नेता भी मौजूद थे. शंकर गुचैत ने कार्यक्रम के दौरान कहा, “तृणमूल सरकार के अधीन पुलिस ने यहां तक कि अभया की मां पर भी लाठी चला दी. हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं. आज हमने रक्षाबंधन को विरोध के रूप में मनाया है. लोग अब तृणमूल का असली चेहरा देख रहे हैं. यह सरकार अब ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है.”
इस आयोजन के जरिए भाजपा ने यह संदेश देने की कोशिश की कि वह महिला सुरक्षा और न्याय के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगी.
स्थानीय लोगों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और अभया के लिए न्याय की मांग का समर्थन किया. रक्षाबंधन के इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक माहौल के साथ-साथ राजनीतिक संदेश भी साफ तौर पर देखने को मिला. एक ओर जहां भाई-बहन के रिश्ते की मिठास दिखी, वहीं दूसरी ओर सरकारी रवैए के खिलाफ गुस्सा भी जाहिर किया गया.
–
वीकेयू/एबीएम
The post पश्चिम बंगाल : मेदिनीपुर में भाजपा का विरोध-प्रदर्शन, ‘अभया को न्याय दो’ की उठी मांग appeared first on indias news.
You may also like
इन कामों को करने से रूठ जाती हैंˈ मां लक्ष्मी फिर लाख कोशिशों के बाद भी नहीं आती बरकत
'चुनाव आयोग जानता है उसका डेटा फटेगा…', राहुल गांधी ने बताया क्यों नहीं कर रहे हलफनामे पर दस्तखत!
प्रेमिका संग रात का शो देखने गया थिएटर, लड़की ने की ऐसी हरकत, फिल्म खत्म होते ही कर लिया ब्रेकअप
मानहानि केस: सुप्रीम कोर्ट ने मेधा पाटकर की सजा को रखा बरकरार, एलजी सक्सेना के वकील बोले- मामला अंतिम चरण में
जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर या शार्दुल नहीं! पूर्व ऑलराउंडर का मानना विदेशी पिचों पर टेस्ट में इस स्टार ऑलराउंडर की कमी खल रही है इंडिया को