देहरादून, 22 अक्टूबर . उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने गोवर्धन पूजा के पवित्र अवसर पर गौ माता का पूजन किया और उनकी सेवा की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि यह पर्व भक्ति, प्रकृति संरक्षण और पशुधन के सम्मान का प्रतीक है. Chief Minister ने प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की और सभी को गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी.
Chief Minister धामी के मुताबिक, गोवर्धन पूजा हमें भगवान श्रीकृष्ण के संदेश को याद दिलाती है. श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठाकर प्रकृति की रक्षा का महत्व बताया था.
Chief Minister ने इस संबंध में अपने social media एक्स हैंडल पर पोस्ट भी किया है. अपने पोस्ट में उन्होंने कहा, “सुरपति जब ब्रज चढ़यो रिसाई, मसूर धार वारि वर्षाई॥ लगत-लगत ब्रज चहन बहायो, गोवर्धन नखधारि बचायो॥”
उन्होंने आगे कहा, “भक्ति, प्रकृति संरक्षण एवं पशुधन को समर्पित पावन पर्व गोवर्धन पूजा के अवसर पर गौ माता का पूजन कर उनकी सेवा की. भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत के पूजन एवं धारण लीला के माध्यम से यह पावन संदेश दिया कि प्रकृति की रक्षा ही वास्तविक भक्ति है. प्रभु श्री कृष्ण से प्रार्थना है कि यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख, शान्ति एवं समृद्धि लेकर आए.”
इसके अलावा, उन्होंने अपने social media एक्स हैंडल पर गाय की सेवा करते हुए कुछ तस्वीरें भी साझा की. इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे वे गाय की सेवा करते हुए नजर आ रहे हैं. Chief Minister ने गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाया और उनकी देखभाल की. उन्होंने गौशालाओं के रखरखाव और पशुधन के कल्याण के लिए Government की प्रतिबद्धता दोहराई.
बता दें कि गोवर्धन पूजा के दिन लोग अपने घरों में गोबर से गोवर्धन पर्वत की आकृति बनाकर पूजा करते हैं और अन्नकूट का प्रसाद बांटते हैं. यह पर्व प्रकृति और पशुधन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है. इस मौके पर कई स्थानीय लोग और अधिकारी मौजूद रहे. Chief Minister ने सभी से मिलकर उनकी शुभकामनाएं स्वीकारी और प्रदेश की खुशहाली के लिए सामूहिक प्रयासों का आह्वान किया.
–
एसएचके/एएस
You may also like
HAM Candidates List 2025: जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' का फोकस मगध क्षेत्र पर, यहां देंखे 6 उम्मीदवारों की सूची
रूसी तेल मत खरीदो, ऑपरेशन सिंदूर रोक दो... ट्रंप और पीएम मोदी के इस वीडियो की क्या है सच्चाई, जानिए
फतेहपुर में भीषण हादसा: खागा की कार्यपालक पदाधिकारी की कार को DCM ने मारी टक्कर, हालत नाजुक
फोन की बैटरी को चुपचाप खत्म कर रहा है यह एक्सेसरी! 90% यूजर्स को नहीं पता Tempered Glass का यह खेल!
लकी अली ने जावेद अख्तर पर किया तीखा कटाक्ष, जानें क्या कहा!