सिडनी, 4 नवंबर (Udaipur Kiran). इंग्लैंड के खिलाफ 21 नवंबर से शुरू होने वाली प्रतिष्ठित एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान कर दिया गया है. Captain पैट कमिंस चोट के कारण पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, जिसके चलते स्टीव स्मिथ को टीम की कमान सौंपी गई है. चयनकर्ताओं ने इस मैच के लिए एक नए चेहरे को भी मौका दिया है, जो पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर सकता है.
टीम में जेक वेदरल्ड को शामिल किया गया है, जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं. 28 वर्षीय बाएं हाथ के Batsman वेदरल्ड अब तक 76 फर्स्ट क्लास मैचों में 5000 से अधिक रन बना चुके हैं. उनका घरेलू क्रिकेट प्रदर्शन शानदार रहा है, और माना जा रहा है कि वे एशेज के पहले टेस्ट में बतौर ओपनर डेब्यू कर सकते हैं.
दूसरी ओर, मार्नस लाबुशेन की टीम में वापसी हुई है. उन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया था. वहीं, सैम कोन्स्टास को टीम से बाहर कर दिया गया है, जिन्होंने अपने डेब्यू के बाद से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया.
यदि लाबुशेन को ओपनिंग के लिए नहीं भेजा जाता है, तो जेक वेदरल्ड को उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिलेगा. गेंदबाजी विभाग में पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड मुख्य भूमिका निभाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने बताया कि घोषित 15 में से 14 खिलाड़ी शेफील्ड शील्ड के अगले मैच में भी हिस्सा लेंगे ताकि उन्हें टेस्ट से पहले पर्याप्त तैयारी का मौका मिल सके. उन्होंने उम्मीद जताई कि पैट कमिंस 4 दिसंबर से गाबा में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं.
पहले एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:
स्टीव स्मिथ (Captain ), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर.
You may also like

कुर्सी पर पैर, दो छात्राओं से करवाई मालिश...,आंध्र सरकार ने वीडियो पर लिया एक्शन, महिला प्रिंसिपल सस्पेंड

ब्राजीलियन मॉडल ने हरियाणा में 22 बार वोट डाला? राहुल का सनसनीखेज खुलासा!

बिजनौर के भनेड़ा गांव में दिखा गुलदार, वन विभाग ने लगाया पिजंरा

हर्षोल्लास से मनाया गुरुनानक देव का प्रकाश पर्व, गुरुद्वारे में हुए विविध आयाेजन

WiFi राउटर का सिग्नल बढ़ा देती है एल्युमिनियम फॉयल? एक्सपर्ट ने बता दी पूरी असलियत




