फर्रुखाबाद, 9 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में Thursday सुबह एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया. एक प्राइवेट जेट टेकऑफ करते समय रनवे से फिसलकर पास की झाड़ियों में जा घुसा. गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. विमान में सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं.
इस हादसे के दौरान विमान में दो पायलट समेत कुल छह लोग सवार थे. प्राइवेट जेट में एंग्री न्यूट्री पैड प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय अरोड़ा, एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारी सुमित शर्मा और जिला परियोजना अधिकारी (डीपीओ) राकेश टीकू भी मौजूद थे. पायलटों की पहचान कैप्टन नसीब वामल और प्रतीक फर्नांडीज के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि सभी लोग Bhopal से फर्रुखाबाद आए थे. उनका उद्देश्य खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में बन रही एक बीयर फैक्ट्री के निर्माण कार्य का निरीक्षण करना था. इसके लिए वे प्राइवेट जेट से मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर पहुंचे, लेकिन जब विमान ने दोबारा उड़ान भरने की कोशिश की तो वह नियंत्रण से बाहर हो गया और रनवे छोड़कर झाड़ियों में जा फंसा.
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. मौके पर तुरंत एसडीएम, डीएसपी, फायर ब्रिगेड की टीम और थाना Police पहुंच गई. राहत और बचाव कार्य तत्परता से शुरू किया गया. अधिकारियों ने बताया कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है और सभी लोग सुरक्षित हैं.
फिलहाल, विमान हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, टेक्निकल फॉल्ट या रनवे की स्थिति हादसे की वजह हो सकती है. डीजीसीए को भी सूचना दे दी गई है और पूरे मामले की विस्तृत जांच कराई जाएगी.
इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी की सुरक्षा और सुविधाओं की समीक्षा करने की बात कही है. प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने समय पर पहुंचकर स्थिति को संभाला.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like
Jobs in SSC: एसएससी ने दिल्ली में निकाली नौकरी, ग्रेजुएट हैं और कंप्यूटर आता है तो यहां भर दें फॉर्म
आईपीएल 2026 के लिए कब होगी नीलामी, 15 नवंबर तक जारी करनी होगी रिटेंशन लिस्ट
IND vs WI: यशस्वी जायसवाल के शतक पर फैंस ने सोशल मीडिया पर दिए मजेदार रिएक्शन
ग़ज़ा से इसराइली सेना की आंशिक तौर पर वापसी शुरू हुई
अंजलि राघव और सपना चौधरी के बीच विवाद: क्या है मामला?