अगली ख़बर
Newszop

पीएम मोदी का टीम इंडिया को बधाई देने वाला पोस्ट वायरल, अब तक मिले इतने करोड़ व्यूज

Send Push

New Delhi, 29 सितंबर . टीम इंडिया को एशिया कप में ऐतिहासिक जीत मिलने पर Prime Minister Narendra Modi ने social media प्लेटफॉर्म के जरिए बधाई दी. पीएम मोदी का यह पोस्ट social media पर वायरल हो गया है. कुछ ही मिनटों के अंदर के इस पोस्ट पर लाखों यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं दी.

देर रात किए पीएम मोदी के इस पोस्ट को अभी तक 2 करोड़ 70 लाख लोग देख चुके हैं. पोस्ट पर अभी तक करीब 24 हजार लोगों ने कमेंट किए हैं, वहीं एक लाख से ज्यादा लोगों ने इसे रिपोस्ट किया है, जबकि पोस्ट को 4 लाख से ज्यादा बार ‘लाइक्स’ किया गया है.

बता दें कि टीम इंडिया ने एशिया कप के फाइनल मैच में Pakistan को पांच विकेट से शिकस्त दी. टीम इंडिया के 9वीं बार एशिया कप जीतने के कुछ ही मिनट बाद पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई दी.

पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर, परिणाम वही- India की जीत! हमारे क्रिकेटरों को बधाई.”

Sunday को खेले गए खिताबी मुकाबले में Pakistanी टीम 19.1 ओवरों में महज 146 रनों पर सिमट गई थी. Pakistan के लिए साहिबजादा फरहान ने सर्वाधिक 57 रन बनाए, जबकि फखर जमां ने 46 रन की पारी खेली.

India की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 शिकार किए.

इसके जवाब में टीम इंडिया ने 19.4 ओवरों में मुकाबला अपने नाम किया. टीम इंडिया की ओर से तिलक वर्मा ने 53 गेंदों में नाबाद 69 रन की पारी खेली, जबकि शिवम दुबे ने 33 रन टीम के खाते में जोड़े.

Dubai इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में India की जीत के बाद विवाद भी देखने को मिला. खिताब अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम ने Pakistan क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया.

एसके/एएस

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें