बीजिंग, 27 अप्रैल . म्यांमार में चीनी दूतावास ने 26 अप्रैल को घोषणा की कि चीन सरकार द्वारा म्यांमार को प्रदान की गई आपातकालीन मानवीय भूकंप राहत आपूर्ति की नौवीं खेप उसी दिन यांगून पहुंच गई.
म्यांमार में चीनी दूतावास के काउंसलर ओयांग दाओबिंग और यांगून क्षेत्र के मुख्यमंत्री सोई थीन ने राहत आपूर्ति सौंपी.
यह बताया गया है कि राहत आपूर्ति की नौवीं खेप दो बैचों में यांगून पहुंची, जिसमें टिटनस वैक्सीन की 68,000 खुराक, पुनः संयोजक बी सबयूनिट/बैक्टीरियल हैजा वैक्सीन की 5,70,000 वयस्क खुराक और बच्चों की 77,910 खुराक शामिल हैं.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एकेजे/
The post first appeared on .
You may also like
ठेले पर बिकने वाली इस चीज का सेवन करने से दूर होती है लिवर कैंसर, मरीज को जल्द मिलती है राहत ⤙
टॉयलेट में अगर दिखने लगें चींटियां तो इस बड़ी बीमारी की फौरन करवा लीजिये जाँच नहीं तो उम्र रह जाओगे पछताते ⤙
थुदारुम: मोहनलाल और शोभना की वापसी, बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
आंखों के सामने ही ऐसे होता है पूरा खेल, ENO से दिखाए जाते है फर्जी पंचर ⤙
चावल के शौकीन जरूर जान लें इसके ये भयंकर नुकसान… हिल जाएगा आपका दिमाग ⤙