बुलढाणा, 18 अप्रैल . महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवल वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 38 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, यह हादसा देर रात जिले में मलकापुर-नंदुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर वडनेर भोलजी के पास हुआ. श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवल वैन हैदराबाद के कुनेर से शिरडी जा रही थी, तभी वडनेर भोलजी के पास वैन अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई.
हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. तुरंत सभी घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए मलकापुर उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. शुरुआती जांच में तेज रफ्तार या ड्राइवर की झपकी को हादसे की वजह माना जा रहा है. फिलहाल, पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
बता दें कि इससे पहले 15 अप्रैल को बुलढाणा जिले में खामगांव-नांदुरा हाईवे पर आमसारी फाटा के पास मध्य प्रदेश परिवहन निगम की बस और ईंटों से लदे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए थे.
हादसे के बाद स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और पुलिस को हादसे की जानकारी दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल भेज दिया था.
वहीं, दो अप्रैल को बुलढाणा जिले में दुर्घटना शेगांव-खामगांव राजमार्ग पर दो यात्री बसों और एक बोलेरो जीप की आपसी टक्कर हो गई थी. इस हादसे में पांच लोगों की जान चली गई थी, जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से तुरंत घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया था. शुरुआती जांच में पुलिस ने हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही माना था.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
हिंदू नेता की किडनैपिंग और हत्या पर भारत ने बांग्लादेश को लगाई कड़ी फटकार, सुना दी खरी-खरी
सिर्फ 4 हजार बचाने के चक्कर में 10 लाख की कार का मालिक कर गया शॉकिंग कांड, अब पुलिस कर रही तलाश ⑅
New Noida : यूपी में बनेगा नया आधुनिक शहर, मई से जमीन अधिग्रहण शुरू
ट्रंप-मेलोनी मुलाकात: व्हाइट हाउस में चर्चा टैरिफ की, लेकिन छा गईं इटली की प्रधानमंत्री
Radiant Academy Shines in JEE Main April 2025: Veer Sharma Emerges as Udaipur Topper with 99.95 Percentile